लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बढ़ी सियासी सरगर्मियों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी शुक्रवार 11 जून को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी और पीएम मोदी की मुलाकात पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुक्षमंत्री अखिलेश यादव ने हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश कोरोना संक्रमण के साथ राजनीतिक संक्रमण से भी जूझ रहा है।’ अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा सरकार के कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में अब मुख्यमंत्री का नियंत्रण भी ढीला पड़ता जा रहा है। जिस तरह से दिल्ली-लखनऊ के बीच तनातनी के संकेत हैं उससे लगता है कि जो दिख रहा है वह अगले संकट का संकेत है। सरकार नाकाम है और मुख्यमंत्री निष्क्रिय फिर भी दिल्ली की दौड़ किस लिए हो रही है राज्य की जनता सच्चाई से परिचित है।’