महासमुन्द: छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार द्वारा ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू की गई है इस मामले में भाजपा के नेताओ ने शोसल मीडिया और ट्वीटर के माध्यम से विरोध दर्ज किया है। जिसमें एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल है कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद विजय साव ने इन सभी भाजपा नेताओ को आड़े हाँथ लेते हुए कहा की एक तरफ़ ये लोग कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ में आनलाइन शराब बिक्री का विरोध कर रहे है और वही दूसरी तरफ़ भाजपा शासित प्रदेश उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उतराखंड में शराब की लाइन लगा कर बिक्री हो रही है,जबकि छत्तीसगढ़ में सुरक्षित तरीक़े से ऑनलाइन बिक्री की जा रही है उसके बाद भी भाजपा नेताओ का ये विरोध समझ से परे है बाक़ी राज्यों के नाम से चुपी क्यू साधे हुए है।
कांग्रेस नेता विजय साव ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आड़े हाँथो लेते हुए कहा आज ये ऑनलाइन शराब बिक्री का विरोध कर रहे है एक बार अपने 15 साल के कार्यकाल को याद करे स्वयं सच्चाई से अवगत हो जाएंगे क्यों शराब का शासकीय करण किया अगर वक़्त रहते रमन सिंह ने फ़ैसला ले लिये होता तो लोग आज शराब की लत से स्प्रिट तो नही पी रहे होते भाजपा शासित प्रदेश में शराब बिक्री के मामले में भाजपा क्यों मौन है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
कॉन्टेक्ट-9399128806 उमेश यादव (एजेंसी एवं विज्ञापन के लिए)


**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.