चण्डीगढ़: देश में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वैक्सीन की कमी पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। अमरिंदर सिंह ने कहा, ”हमारे पास करीब तीन लाख वैक्सीन डोज है, लेकिन अभी हम 1.5 लाख तक दे पा रहे हैं। जब देश में कोरोना वैक्सीन की कमी है तो दूसरे देशों को उपहार में देने की क्या जरूरत थी।” अमरिंदर सिंह ने कहा, “अन्य देशों को 5 करोड़ वैक्सीन डोज देने का क्या मतलब था? हमारे बारे में क्या? भारतीयों के बारे में क्यों नहीं सोचा? क्या हमें ये पहले नहीं मिलना चाहिए था? मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यदि आपके पास है तो इसे (टीके) न दें। लेकिन अगर आपके पास यह नहीं है, तो प्राथमिकता भारतीयों की (टीकाकरण) होनी चाहिए, दूसरों को सद्भावना के संकेत के रूप में टीके देने की नहीं … सबसे पहले भारत के सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जाना चाहिए। मैंने यह बात तब कही जब प्रधानमंत्री का सम्मेलन था।”

