तिरुवनंतपुरम: सोने की तस्करी केस की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने कस्टम विभाग की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं, जिनमें उन्होंने केरल मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पिनरई विजयन के साथ तीन कैबिनेट मंत्रियों का नाम भी लिया है, जिसकी वजह से केरल का राजनीतिक तापमान इन दिनों काफी गर्म है। वहीं अब इस पूरे मामले में केरल के सीएम पिनरई विजयन ने मीडिया के सामने आकर अपना बयान दिया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कहा कि केरल की एलडीएफ सरकार को बदनाम करने के लिए स्पीकर और मंत्रियों पर आरोप लगाए गए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियों के हमले तेज हो गए हैं। KIIFB को नष्ट करने के कांग्रेस और भाजपा के एजेंडे को अंजाम दिया जा रहा है। उच्च न्यायालय में KIIFB और कस्टम के बयान के खिलाफ ईडी की कार्रवाई इसका उदाहरण हैं।
तस्करी के मामले की मुख्य आरोपी स्वपना सुरेश ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव एम शिवशंकर, एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, राजनेताओं, वाणिज्य दूतावास और तस्करी सिंडिकेट के बीच मुख्य लिंक थे। स्वपना ने कहा कि क्योंकि वो अरबी जानती थीं, इसलिए उन्हें कई बार मीटिंग में बातचीत का अनुवाद करने के लिए बुलाया जाता था। आपको बता दें कि साल पिछले साल जुलाई को केरल के त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर एक राजनयिक के सामान से लगेज से करीब 13 करोड़ की कीमत का 30 किलो सोना जब्त किया गया था। इसके बाद इस पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंपी, जिसने छानबीन करते हुए 11 जुलाई को तस्करी की मुख्य आरोपी स्वप्ना को गिरफ्तार किया था। आरोपी खुद भी आयकर विभाग के साथ काम करने वाली एक कंसल्टैंट थी।

