लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘जब जवान भी खिलाप, किसान भी खिलाप, तब समझो दंभी सत्ता के दिन अब बचे हैं चार।’ अखिलेश ने सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और क्राइम को लेकर भी हमला बोला है।
इससे पहले अखिलेश ने बढ़ी हुई सब्जियों के दाम को लेकर सरकार को निशाने पर लिया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि आसमान छूते सब्ज़ियों के दामों से आम जनता की थैली और थाली दोनों पर मार पड़ी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन ग्रीन्स योजना की नाकामी साफ़ दिख रही है। बेलगाम दामों ने सस्ती थाली का अर्थशास्त्रीय-जुमला समझाने वालों की थोथी समझ की पोल खोल दी है। महंगाई ने थालीनॉमिक्स की थाली में ही छेद कर दिया है।
वहीं चीन मुद्दे पर अखिलेश ने कहा कि चीन के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी का रुख स्पष्ट है। बीजेपी को उस गलती को नहीं दोहराना चाहिए जो कांग्रेस ने की थी।


I’m really inspired with your writing talents as smartly as with the format on your blog. Is this a paid subject matter or did you customize it yourself? Either way keep up the excellent quality writing, it is uncommon to look a great blog like this one nowadays!