गरियाबंद: महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने अब पदम् श्री फुलबासन बाई के साथ लोक कलाकार रजनिरजक, मोना सेन, सीमा कौशिक 21 अक्टूबर से जिले भर में करेंगी भ्रमण। 21 नवम्बर को महामहिम राज्यपाल की मौजूदगी में होने जा रहे जागरूकता महासम्मेलन में भाग लेने करेंगी ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित। पद्म श्री फुलबसन बाई के नेतृत्व में सर्व समाज महासंघ महिला प्रकोष्ठ द्वारा 21 नवम्बर को जिला मुख्यालय में वृहद रूप से महिला जागरूकता कार्यक्रम रखा गया है। जिसकी तैयारी महिला प्रकोष्ठ ने अभी से शुरू कर दिया है। जागरूकता कार्यक्रम में भाग लेने ग्रामीण महिलाओं को प्रेरित करने का जिम्मा छतीसगढ़ संगीत कलाकारों को सौपा गया है। महासंघ के महिला प्रकोष्ठ के विभिन्न दायित्व में भी कलाकार मोना सेन, रजनिरजक व सीमा कौशिक है। जिन्हें अब 21 नवम्बर के सम्मलेन में महिलाओ को आने के लिए प्रेरित करने का जिम्मा दिया गया है। फुलबासन बाई ने बताया कि उनके साथ ये तीनो महिला कलाकार आगामी 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक गरियाबन्द जिले रहेंगे। फिंगेश्वर, छुरा, मैनपुर व देवभोग में कार्यक्रम तय किया गया है। इस तीन दिवसीय दौरे में ब्लॉक स्तरीय संम्मेलन में विभिन्न कार्यक्रम रखा गया है। इन्ही ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से 21 नवम्बर के महाआयोजन की विस्तृत जानकारी ग्रामीण बहनों को दे कर उन्हें शामिल होने कहा जायेगा।
● शामिल होने वाले महिलाओ के सहयोग से होगा आयोजन
राज्यपाल महामहिम अनसूइया उइके की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम की खासियत बताते हुए फूलबासन बाई ने बताया कि आने वाले हर महिला एक एक मुठ्ठी चावल दाल , 1 रुपये व अनुपयोगी साड़ी लेकर पहुचेंगे।इसी अनाज का भोजन व रुपये का इस्तेमाल कार्यक्रम में होगा।पुरानी साड़ी का सामियाना बनाया जाएगा। बैठने के लिए भी पुरानी साड़ी का उपयोग होगा।आयोजन के माध्यम से हम महिलाओ को आत्मनिर्भरता, समानता का संदेश देना चाहते है।गैर राजनीतिक व बगैर किसी सरकारी आर्थिक सहायता के यह आयोजन महिलाओ के आर्थिक सहयोग से होगा।
● राजनांदगांव के तर्ज पर शशक्त बनाने की ओर कदम
फुलबसन बाई राजनांदगांव जिले में 2 लाख महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ी हुई हैं। वँहा के तर्ज पर गरियाबन्द के महिलाओ को भी आत्मनिर्भर बनाने का बीड़ा उन्होंने उठाया है।4 माह पहले सर्व यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने मैनपुर, देवभोग में एक कार्यक्रम में फूलबासन बाई को आमंत्रित किया था।इसी सभा मे फूलबासन ने महिलाओं के आर्थिक सुदृढ़ता को सरकार के सहयोग से पटरी पर लाने का एलान किया था तब से अब तक 3 मर्तबे दौरा के विभिन्न समूहों को तैयार करने के बाद अब 21 नवम्बर को बड़ा आयोजन कर महिलाओ को आत्मनिर्भरता के लिए जागृत करने जा रही हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation
[छत्तीसगढ़ स्टेट एवं ओडिसा स्टेट के लिए रिपोर्टर पत्रकार संवादाता की आवश्यकता है। इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें (9399128806)]