प्रतापगढ, (सुरेश यादव): मानधाता ब्लाक परिसर मे प्रत्येक महीने आयोजित होने वाले जनता दरबार मे भारी भीड देखी गयी। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि और विश्वनाथ गंज विधानसभा के लोकप्रिय युवा नेता अशफाक अहमद ने आए हुए सभी लोगो की समस्या को बारी बारी से सुना और संबंधित अधिकारीयो को समस्या के हल के दिशा-निर्देश दिए।
जनता दरबार मे भारी संख्या मे उपस्थित महिला आवाज, पेंशन और अन्य बुनियादी सुविधा को लेकर शिकायत कर रही थी जिसे अशफाक अहमद ने गंभीरता से सुना। मानधाता ब्लाक के अलग अलग ग्राम सभा से भारी संख्या
लोग उपस्थित थे।