थाना खुखुन्दू पुलिस द्वारा चोरी हुई दो अदद चार पहिया वाहन, एक अदद मोबाइल तथा दो अदद देशी तमंचा समेत 05 अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया: थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया पर आज दिनांक 21.08.2021 को मुहर्रम त्यौहार देखभाल क्षेत्र, शान्ति व्यवस्था व रोकथान जुर्म जरायम तथा संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु वाहन चेकिंग हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर मुसैला तिराहे के पास से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा अपना नाम पता 1. अनुप उर्फ छोटू पत्र राधाकुवर निवासी बहुअरा , सहतवार, बलिया 2. शान्तनु कुमार पुत्र राजेश सिंह निवासी फतेपुर राघोपुर, वैशाली, बिहार 3. बलराम कुमार पुत्र स्व0 शेरबहादुर निवासी राजेन्द्र नगर रोड नं0 13ए पटना कदमकुआँ पटना बिहार 4. प्रियेश आनन्द उर्फ लख्खी पुत्र शिवमनी प्रसाद निवासी शाहपुर रामघाट नगरनौसा नालन्दा बिहार तथा 5. मुकेश कुमार सिंह पुत्र टुनटुन सिंह निवासी बागबेड़ा रोड नं0 1 नियर हिलटोक स्कूल जमशेदपुर झारखण्ड बताया गया। अभियुक्तों के पास से 01 अदद मोबाइल एम0आई0 कम्पनी, दो अदद चार पहिया वाहन क्रमशः 01 अदद स्कारपिओ रजिस्ट्रेशन नं0 BR 02 PA 7782 व 01 अदद वेरना कार रजिस्ट्रेशन नं0 BR 1AJ 2620 तथा 02 अदद देशी तमंचा व दो अदद कारतूस क्रमशः 315 बोर व 12 बोर बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद मोबाइल, चार पहिया वाहन तथा तमंचा व कारतूस को कब्जे में लेकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।

देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *