● मुरली पांडव अध्यक्ष, कैलाश चंद्र दास संपादक
भुवनेश्वर : उत्कल यादव महासभा जाजपुर की धर्मशाला प्रखंड समिति का गठन किया गया है। मुरली पांडव को धर्मशाला ब्लॉक का अध्यक्ष और कैलाश चंद्र दास को संपादक चुना गया है। उत्कल यादव महासभा के अध्यक्ष आशीर्वाद बेहेरा के निर्देश पर उत्कल यादव महासभा जाजपुर के जिलाध्यक्ष गणेश्वर दास ने इसे मंजूरी दे दी है। जाजपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों से यादवों ने नवनियुक्त अध्यक्ष, संपादक और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।