देवरिया: जनपद देवरिया में विगत माह एवं दिनों में हुई लूट व हत्या की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा पुलिस टीमों का गठन करते हुए निर्देश दिये गये थे, जिसके क्रम में आज दिनांक 29.06.2021 को एसओजी टीम देवरिया, प्रभारी निरीक्षक लार, थानाध्यक्ष मईल, थानाध्यक्ष खामपार मय हमराही घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए भागलपुर तिराहे के पास एकत्रित थे कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा भागलपुर तिराहे से पिण्डी जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास से एक स्विफ्ट डिजायर वाहन संख्या यू0पी0.52.एएक्स.2182 एवं दो मोटरसाईकिल से कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा अपना नाम पता 01.प्रिन्स मद्धेशिया पुत्र मुन्ना मद्धेशिया निवासी-सलाहाबाद वार्ड नं0-6 सलेमपुर थाना सलेमपुर जनपद देवरिया 02.विशाल कुमार गौंड़ पुत्र छोटे लाल गौंड़ निवासी-सुकरौली थाना-खुखुन्दू जनपद-देवरिया 03.अनुप वर्मा पुत्र मुन्ना वर्मा निवासी-चैमुखा थाना-लार जनपद-देवरिया, 04.परमात्मा पासवान पुत्र राजेश पासवान निवासी-चैमुखा थाना-लार जनपद-देवरिया बताया गया। अभियुक्तों के पास से 02 अदद पिस्टल तथा 03 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ सोने के तीन टुकड़े चेन एवं 01 अदद सोने की लाॅकेट बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा दिनांक 27.05.2021 को उकिना ईंट भट्ठे के पास से पीली धातु की चेन लूट किया गया था, दिनांक 17.06.2021 को रामजनकी मार्ग खेमादेई मोड़ के पास से लूट की नियत से गोली मारा गया था, दिनांक 24.06.2021 को ग्राम नेनुआ के पास लूट की नियत से एक व्यक्ति को गोली मारा गया था किन्तु भीड़-भाड़ होने के कारण छोड़ कर भाग गये, दिनंाक 25.06.2021 को ग्राम पड़रीगजराज के पास से एक व्यक्ति को गोली मार कर उसकी चेन लूट लिया गया था। दिनांक 25.06.2021 को अभियुक्तों द्वारा पड़रीगजराज में गोली लगने वाले व्यक्ति के साथ उसका साला मौजूद था, जिसके द्वारा उस दिन घटना में शामिल अभियुक्तों व वाहन की शिनाख्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद वाहन एवं माल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी से जनपद देवरिया के थाना लार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-127/2021 धारा-392,323,504 भादंसं व मु0अ0सं0-153/2021 धारा-307 भादंसं एवं थाना मईल पर पंजीकृत मु0अ0सं0-73/2021 धारा-302 भादंसं व मु0अ0सं0-75/2021 धारा-394,307,34 भादंसं का सफल अनावरण किया गया।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation