छपरा,(बिहार): आरा छपरा हाईवे पर ट्रेक्टर में ट्रक से धका लगने से ट्रेक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। ड्राइवर का नाम बच्चा लाल राय जिनका घर छपरा जिला के महाजी गांव है। मौत की सूचना सुनते ही पूरे गांव के लोग आक्रोशित होकर रोड को पूरी तरह से जाम कर आगजनी करके रोक दिया।
ट्रेक्टर ड्राइवर मरने के बाद ट्रक वहां से भाग निकला। सुबह 7:00 बजे ही दुर्घटना हो चुका था और वहां पर प्रशासन कोई नहीं था। 12:00 बजे प्रकाशन की गाड़ी आई और लाश को पोस्टमार्टम के लिए ले गई।