केसिंगा: कालाहांडी जिल्ला केसिंगा के अंबाजी मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा एक आवश्यक बैठक आहूत कर कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अधिक तामझाम ना कर चैत्र नवरात्र पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।अप्रैल 13 से 21 तक मनाए जाने वाले चैत्र नवरात्र में इस बार श्रद्धालुओं के लिए सिद्धि-यंत्र एवं सवामणी की व्यवस्था तो होगी परंतु भंडारा एवं दुग्ध- भोग को रद्द कर दिया गया है।
नवरात्र कार्यक्रम के अंतर्गत संध्या आरती प्रतिदिन शाम 7:00 बजे होगी। कार्यक्रम का शुभारंभ आज मंगलवार प्रांत 9:00 बजे पवित्र कलश यात्रा से हुआ और शाम 6:00 बजे मनोकामना दीप प्रज्वलन होगा।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation