विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा में दो गुटों में जमीन को लेकर बहस इतनी तेज हो गई कि इसमें एक शख्स की जान चली गई। यह मामला कुरवाई थाना क्षेत्र में आने वाले पीकलोन गांव का है, रविवार को यहां दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें 65 साल के दलित हरप्रसाद की मौत हो गई। इस गांव में अहिरवाद समाज ने एक मंदिर बनाया है और यही समाज इस मंदिर की देखरेख करता है। वहीं रविवार को मोहनसिंह दांगी अपने खेत के लिए ट्रैक्टर लेकर वहां पहुंचा, इसके बाद मोहनसिंह ने रास्ते के किनारे लगी मंदिर की फेंसिंग और सरकारी हैंडपंप को उखाड़ फेंका।
इलाके के टीआई विजेंद्र मार्सकोले ने जानकारी दी कि मंदिर वाली जगह सरकारी है। मोहनसिंह के हमले के बाद हरप्रसाद ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन मोहन ने हरप्रसाद पर ही अपना ट्रैक्टर चढ़ा दिया और बाद में उनके साथ मारपीट की। इसके बाद हरप्रसाद के परिजनों ने हमला शुरू कर दिया। वहीं दोनों गुटों में मारपीट इतनी ज्यादा हो गई कि बुरी तरह जख्मी हरप्रसाद की बाद में मौत हो गई। इस घटना में छह लोग घायल हुए और पुलिस ने मोहन सिंह और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।