चोरी की बोलेरो, 03 किलो 400 ग्राम अवैध गांजे व टप्पेबाजी के 12500रू0 के साथ एक बाल अपचारी सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया: आज दिनांक 8 अप्रैल को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली मय हमराही वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर पूरवा तिराहे से हाटा रोड के पास से एक बोलेरो वाहन से एक बाल अपचारी सहित कुल 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता अमरजीत कुमार पुत्र उपेन्द्र महतो निवासी-बरौली थाना-तेगरा जनपद-बेगूसराय (बिहार), गोविन्द पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय निवासी-डूमरी थाना-सिंघौल जनपद-बेगूसराय (बिहार), रवि पाण्डेय पुत्र नगीना पाण्डेय निवासी-तेगरा थाना-तेगरा जनपद-बेगूसराय (बिहार), रमेश तिवारी पुत्र धर्मेन्द्र तिवारी निवासी-डूमरी थाना-सिंघौल जनपद-बेगूसराय (बिहार) बताया गया। बाल अपचारी को छोड़कर शेष 04 अभियुक्तों के पास एक-एक झोले में क्रमशः 850-850 ग्राम अवैध गांजा एवं बालअपचारी सहित कुल 05 अभियुक्तों के पास से 2500-2500 रूपये कुल 12500रू0 बरामद किये गये।

पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से बरामद बोलेरो वाहन, गांजे व रूपयों के संबन्ध में कड़ाई से पॅॅूछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त बोलेरो वाहन को हम लोगों द्वारा जनपद उन्नाव के हसनगंज कस्बे से वर्ष 2019 में चोरी किया गया था तथा तत्समय ही उसका सही नम्बर प्लेट तोड़कर फेंक दिया गया एवं उक्त बोलेरो पर यूपी.52.एवी.203 फर्जी नम्बर लगाकर चला रहे थे। पुलिस टीम द्वारा चेचिस नम्बर से वाहन का सही नम्बर यूपी.35.एसी.4850 ज्ञात हुआ, जिसके संबन्ध में जनपद उन्नाव के थाना अजगैन में मु0अ0सं0-203/2019 धारा-379 भादंसं पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.03.2021 को जनपद देवरिया में रेलवे स्टेशन रोड के एक दुकान के पास खड़ी मोटरसाईकिल से झोले की चोरी किया गया था, जिसमें से 2 लाख 25 हजार रूपये सहित और समान मिले थे, हम लोगों द्वारा उक्त रूपयों को बराबर-बराबर आपस में बांट लिया गया था तथा अन्य समान सहित झोले को कहीं फेंक दिया गया था तथा जो रूपये हम लोगों के पास से बरामद हुए हैं उक्त चोरी रूपयों में से हम लोगों के हिस्से के बचे रूपये हैं। पुलिस टीम द्वारा चोरी की बोलेरो वाहन, अवैध गांजा व 12,500 रूपये को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी से जनपद उन्नाव के थाना अजगैन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -203/2019 धारा-379 भादंसं व जनपद देवरिया के थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -187/2021 धारा-379 भादंसं का सफल अनावरण किया गया।
उत्तरप्रदेश देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

