प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डाक्टर एस पी सिंह पटेल ने शानदार जीत हासिल करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी को साठ हजार से अधिक वोट से शिकस्त दी। डाक्टर एस पी सिंह पटेल की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी मान्धाता नगर पंचायत अध्यक्ष कुलदीप यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष पिंटू केसरवानी और सभासद राजेश गुप्ता, गोलू दूबे महाराज ने बधाई देते हुए मिठाई बांटी और मान्धाता बाजार में फटाखे बाजी करते हुए दुकानदार और व्यापारी से मिलकर आभार व्यक्त किया। समाजवादी पार्टी के युवा नेता गोलू दूबे महाराज ने बताया कि सपा नगर पंचायत अध्यक्ष कुलदीप यादव ने मान्धाता नगर पंचायत क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय मेहनत की व्यापारी, दुकानदार और मजदूर वर्ग के लोगों के बीच लगातार मुलाकात और प्रचार जारी रखा। गोलू दूबे महाराज ने बताया कि मान्धाता बाजार के व्यापारी और दुकानदार वर्ग को जोड़ने में कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही और यह वोटबैंक बहुत मददगार साबित हुआ। समाजवादी पार्टी से व्यापार मंडल अध्यक्ष पिंटू केसरवानी और समाजसेवी राजेश गुप्ता, सत्यम चौरसिया, इरफान खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार केसरवानी सभासद राजेश कुमार गुप्ता व्यापार मंडल महामंत्री रमेश चंद अग्रहरि शिवम अग्रहरी आलोक अग्रहरि बैजनाथ रोहित अभिषेक लव कुश आशीष गुप्ता पिंटू वर्मा राहुल कुमार केसरवानी सनी अग्रहरि रवि अग्रहरि प्रशांत अग्रहरि पंकज गुप्ता शिव बाबू गुप्ता अन्ना जगरनाथ गुप्ता आशु मोदनवाल रिंकू मोदनवाल गौरी शंकर ऋतिक अग्रहरि जैसे समाजसेवी जुड़ने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिली। गोलू दूबे महाराज ने बताया कि विश्वनाथ गंज विधानसभा प्रभारी अविनाश पटेल और अध्यक्ष अहमद अली के मार्गदर्शन में मान्धाता नगर पंचायत के सपा कार्यकर्ताओं ने बहुत ही सराहनीय मेहनत और रिजल्ट हमारे सामने है। कुलदीप यादव ने मान्धाता बाजार के सभी व्यापारियों और दुकानदार का समाजवादी पार्टी का साथ देने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि मान्धाता बाजार के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।