मान्धाता बाजार में शरबत वितरण कार्यक्रम 

मान्धाता (सुरेश यादव): मान्धाता बाजार में आज अंजनी पटेल, राजू केसरवानी, जयकरन पटेल, पवन वर्मा, नंदन गुप्ता, शिवकुमार, नन्हे पटेल, संतोष और अकरम अंसारी द्वारा आज शरबत वितरण कार्यक्रम रखा गया था। इस शरबत वितरण कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद शरबत पीने पहुंचे और सरबत वितरण कार्यक्रम के आयोजकों की हौसला अफजाई की। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि गर्मी का सीज़न, लू के साथ उमस है, ऐसे समय में सरबत अथवा जल वितरण पुण्य का काम है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि इस तरह के काम से प्रकृति खुश होती है और लोगों की दुआएं मिलती है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने कहा कि क्षेत्र में सभी समाज, धर्म के लोग जगह-जगह पर शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह भाईचारा और मानवता की सबसे बड़ी मिसाल है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने शरबत वितरण कार्यक्रम कर रहे सभी आयोजकों को बधाई दी और इस नेक काम के लिए प्रशंसा की। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के साथ सहयोगी भारी संख्या में शामिल हुए।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in