साहित्य अकादेमी द्बारा पुस्तक चर्चा कार्यक्रम आयोजन

कोलकाता (रजत बंसल): आज साहित्य अकादेमी ने एक पुस्तक चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में, चार साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता कथा संग्रहों को चर्चा के लिए चुना गया। कृष्णा भट्टाचार्य ने गौरहरि दास की ओडिआ कथा संग्रह ‘कांटा ओ अन्यान्य गल्प’ के अपने बांला अनुवाद चर्चा किया, जबकि श्यामल भट्टाचार्य ने वेद राही की डोगरी कथा संग्रह ‘आय रे’, ओम गोस्वामी की डोगरी कथा संग्रह `सोनार पाखी’ और मोहन भंडारी की पंजाबी कथा संग्रह `कुमारी हरिनिर चोख’ के अपने बांला अनुवादों पर बात की। कार्यक्रम में स्वागत भाषण साहित्य अकादमी, कोलकाता के प्रभारी अधिकारी क्षेत्रवासी नाएक ने दिया। उन्होंने वक्ताओं का परिचय श्रोताओं से कराया और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अनुवाद के अपने अनुभवों के साथ-साथ इन ग्रंथों के कहानी और पात्रों पर भी बात की। कार्यक्रम का समापन एक संक्षिप्त बातचीत सत्र के साथ हुआ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in