संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ

देवरिया: आज से प्रारम्भ हुए संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत सीएमओ कार्यालय परिसर से प्रचार वाहनो को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी अमित किशोर ने रवाना किया तथा इस अभियान का शुभारम्भ फीता काटने के साथ किया। उन्होने संचारी रोग के प्रति जागरुकता एवं बचाव कार्यो को किये जाने हेतु सभी उपस्थित जनो को उन्होने शपथ दिलाया।जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि संचारी रोग का नियंत्रण साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल व एहतियाती उपायो को अपनाकर ही किया जा सकता है। इसके प्रति लोगो को जागरुक होने की जरुरत है। उन्होने इस अभियान से जुडे सभी विभागो को अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ कार्य किये जाने एवं उनकी जो भी जिम्मेदारियां है, उसे पूरी तन्मयता के साथ निभायें जाने को कहा। साथ ही आमजन से अपेक्षा करते हुए कहा कि संचारी रोग मच्छरों से होती है। मच्छर को नियंत्रित करने के लिये अपने आस- पास साफ-सफाई रखे, पानी इकठ्ठा न होने दें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया विभाग एवं नगर निकायों/नगर पालिकाओं व पंचायतीराज विभाग को साफ-सफाई नियमित रुप से सुनिश्चित कराये जाने के साथ ही एन्ट्री लार्वा व फागिंग कराये जाने को कहा। मत्स्य विभाग तलाबों में गम्बूजिया मछली डलवायें।


मुख्य चिकित्साधिकारी डा0आलोक पाण्डेय ने कहा कि संचारी रोग/दिमागी बुखार में देरी कदापि न करें, इससे पीड़ित बच्चे/व्यक्ति को निकट पी0एच0सी0 व जिला अस्पताल में दिखायें। उन्होने कहा कि यह अभियान आज से प्रारम्भ होकर 31 मार्च तक संचालित होगा तथा 10 मार्च से 24 मार्च तक दस्तक अभियान भी चलेगा, जिसमें आशाकार्यकर्ती घर-घर जाकर दस्तक देकर लोगो को इस बीमारी से जागरुक करेंगी। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि बुखार होने पर बच्चो को बिना किसी देरी के उपचार के लिये सरकारी अस्पतालो में लायें। कोई भी बुखार दिमागी बुखार हो सकता है। इसलिये इसमें देरी न अपनाये। दिमागी बुखार के अधिक जानकारी के लिये निःशुल्क हेल्पलाईन 1800-180-5145 संचालित है, इस पर भी आमजन विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस बीमारी से बचाव के लिये लोगो में जागरुकता लाये के लिये प्रचार वाहनो के द्वारा एहतियाती उपायो को प्रसारित किया जाता है, उसका पालन करने से ही इस बीमारी से बचाव होगा। इस अवसर पर एसीएमओ डा0संजयचन्द, नवागत एसीएमओ सुरेन्द्र कुमार चैधरी, डीपीएम राजेश कुमार गुप्ता, परामर्शदाता डा0एस के पाण्डेय, पुनम, डबलू0एच0ओ. के डा0 हसन, ए0एस0एम0ओ0 डा0 अंकुर, मलेरिया निरीक्षक सुधाकर मणि, ए0बी0एस0ए0 सहित स्वास्थ्य अन्य जुडे विभागो के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।

देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *