संसद की सुरक्षा तोड़ने के पीछे क्या था आरोपियों का मकसद, कहां गया उनका फोन, क्या 'राज' छुपा रहे हैं आरोपी

Parliament Security Breach Case: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पांचवें आरोपी ललित झा को आज यानी शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत ने सात दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है. अब पुलिस ललित झा से पूछताछ कर पूरे मामले को सुलझाने में लगी है. दरअसल पुलिस ने आरोपी झा को कोर्ट में पेश करते हुए उसकी 15 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सात दिनों की रिमांड पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि संसद की सुरक्षा तोड़ने का पूरा मास्टर प्लान ललित झा ने ही बनाया था. यही पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था.

क्या था आरोपियों का मकसद
पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि लोकसभा में अफरा-तफरी का माहौल बनाने और परिसर को धुआं-धुआं करने के पीछे आरोपियों का क्या मकसद था. इसके अलावा पुलिस आरोपियों के असली आका का पता लगाने की कोशिश भी कर रही है. इसी कड़ी में कोर्ट में पुलिस ने कहा है कि जिस तरह से आरोपियों ने साजिश रची है उसका पर्दाफाश होना बहुत जरूरी है. मामले की विस्तार से जांच जरूरी है. पुलिस ने कहा इसके लिए आरोपियों से पूछताछ और उनका मोबाइल फोन बरामद करना होगा जिन्हें नष्ट करने की बात कही जा रही है. 

कोर्ट में पुसिल ने क्या कहा

विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने अभियोजन पक्ष की ओर से दाखिल उस अर्जी पर झा को दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया है, जिसमें कहा गया था कि पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए उससे पूछताछ की जरूरत है. सुनवाई के दौरान अभियोजक ने अदालत को बताया कि झा को गुरुवार की रात गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उससे गहन पूछताछ की गई. लोक अभियोजक ने झा को 15 दिन की हिरासत में भेजे जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि उसने खुलासा किया कि कैसे वह पूरी घटना का साजिशकर्ता है. उसे पूरी साजिश और तौर-तरीकों का खुलासा करना है. पुलिस ने यह भी कहा कि उससे उस फोन के बारे में पूछताछ करने की जरूरत है जिसका वह इस्तेमाल कर रहा था और अभी तक उसका पता नहीं चला है.

पुलिस ने किया यह दावा

पुलिस ने दावा किया कि ललित झा ने स्वीकार किया है कि आरोपियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश रचने के लिए कई बार मुलाकात की. पुलिस ने अदालत से कहा कि झा ने खुलासा किया कि वे देश में अराजकता पैदा करना चाहते थे ताकि वे सरकार को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर कर सकें. उसने बड़ी साजिश के तहत उन्हें छुपाने और सबूत नष्ट करने के लिए अन्य आरोपियों के फोन ले लिए. उसने खुलासा किया कि जयपुर से दिल्ली जाते वक्त रास्ते में उसने अपना फोन फेंक दिया था. पुलिस ने कहा कि हमले की बड़ी साजिश, अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता और हमले के पीछे के वास्तविक मकसद का पता लगाने के लिए गहन जांच के लिए झा से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है. पुलिस ने कहा कि इसके अलावा, यह पता लगाने के लिए भी उससे पूछताछ की आवश्यकता है कि क्या आरोपी का किसी दुश्मन देश या आतंकवादी संगठन से कोई संबंध तो नहीं है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in