दीपावली पर मानधाता पीएचसी के चिकित्साधिकारी डाक्टर सुरेश यादव के बयान की चर्चा
डाक्टर सुरेश यादव ने कहा पहले ड्यूटी फिर परिवार
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अभिषेक सिंह के प्रयास से मानधाता पीएचसी के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है प्रतिदिन साढ़े तीन सौ से चार सौ ओपीडी
मानधाता (सुरेश यादव): दीपावली के अवसर पर मानधाता पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुरेश यादव से जब पत्रकारो ने यह जानना चाहा कि दीपावली का पर्व है और आप घर दूर कैसा महसूस कर रहे है तो डाक्टर सुरेश यादव का जवाब सराहनीय रहा, डाक्टर सुरेश यादव ने कहा कि पहले ड्यूटी है फिर परिवार है और हम लोग अपनी ड्यूटी की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए परिवार मे सामंजस्य बनाकर चलते हुए जनता की सुविधा और सेवा के लिए नियुक्त सरकारी मुलाजिम है जनता की सेवा हमारा कर्तव्य है, डाक्टर सुरेश यादव ने कहा कि मानधाता पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अभिषेक सिंह की सूझबूझ और सुचारू व्यवस्था के चलते अस्पताल और अस्पताल के डाक्टर के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या मे प्रतिदिन लोग इलाज के लिए आ रहे है , डाक्टर सुरेश यादव ने दीपावली पर्व की शुभकामना देते हुए कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रहे इसका ख्याल रखा जाना चाहिए और वातावरण को दूषित करने वाले समान के इस्तेमाल से बचना चाहिए / बता दे कि मानधाता पीएचसी मे ओपीडी मे प्रतिदिन लगभग चार सौ के करीब तक ओपीडी संख्या पहुंचने की चर्चा है, अस्पताल मे व्यवस्था ठीक ठाक होने से रात मे अचानक तबीयत बिगड़ने पर भी यहा उपस्थित डाक्टर की टीम इलाज के लिए तत्पर नजर आती है / डाक्टर सुरेश यादव के सराहनीय कार्य को देखते हुए क्षेत्र के समाजसेवी राजेन्द्र राणा ने मानधाता सरकारी अस्पताल पहुंचकर, अस्पताल की टीम का उत्साहवर्धन करते हुए दीपावली की बधाई दी और चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुरेश यादव को पुष्प हार और अंगवस्त्रम से सम्मानित कर दीपावली की बधाई दी ।