भारत में पिछले 22 साल में डेढ़ करोड़ लोग कैंसर से मरे हैं, लेकिन हम क्या कर रहे हैं. ‘क्लोज दि गैप’ का नारा देने मात्र से कैंसर का निदान संभव नहीं है. जरूरत इस बात कि है कि आप कैंसर की स्क्रीनिंग कराएं और इसका इलाज कराएं. कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो थोड़ी डेडली है, लेकिन समय पर इलाज कराने से यह बीमारी ठीक हो जाती है. उक्त बातें कैंसर से पीड़ित वरिष्ठ पत्रकार रवि प्रकाश जी ने प्रभात खबर के साथ विशेष बातचीत में कही. रवि प्रकाश का हाल ही में 47वां कीमोथेरेपी हुआ है, बावजूद इसके वे पूरी ऊर्जा के साथ इस बीमारी से लोगों को अवगत करा रहे हैं और उन्हें उपचार के आसान रास्ते बता रहे हैं.
मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना का उठाएं लाभ
रवि प्रकाश ने बताया कि कैंसर का इलाज संभव है, हां इसकी दवाइयां बहुत महंगी है. जैसे मैं अपनी ही बात करूं तो डाॅक्टर ने मुझे हर महीने पांच लाख की दवा दी थी, तो मैंने उनसे कहा कि मैं इतना खर्च नहीं कर पाऊंगा, तब उन्होंने मुझे दवा का दूसरा विकल्प दिया, जिसपर मैं हूं. कई लोग ऐसे हैं, जिनके पास इतने पैसे भी नहीं है, वे लोग दूसरे विकल्प पर जाते हैं. कई लोग जमीन बेचकर भी इलाज नहीं करा पाते हैं. उनके लिए मैं यह बताना चाहता हूं इलाज के कई और रास्ते हैं, जिनपर आपको चलना चाहिए. झारखंड में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना है. अगर किसी भी आदमी की सालाना आय तीन साल तक आठ लाख रुपये से कम है, तो वह इस योजना का पात्र है. ऐसे मरीज सिविल सर्जन के यहां आवेदन करेंगे और जरूरी दस्तावेज जमा कराएंगे, जिसमें आवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और हलफनामा आदि शामिल है, तो उन्हें झारखंड सरकार 10 लाख रुपए तक की सहायत देती है और मरीज को कैशलेस इलाज मिलता है.
झारखंड सरकार ने टाटा मेमोरियल अस्पताल से किया है ये करार
झारखंड की सरकार ने टाटा मेमोरियल अस्पताल कोलकाता से एक करार किया है, जिसमें यह व्यवस्था है कि अगर कोई व्यक्ति आठ लाख सालााना आय वर्ग का है और वह इस अस्पताल में इलाज कराता है तो उसे सरकार 25 लाख रुपए तक की सहायता देती है. हां इसमें यह व्यवस्था जरूर है कि शुरुआत में जो पांच लाख रुपए लगते हैं वह आयुष्मान कार्ड से दिए जाते हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना और अन्य योजनाओं से दी जाती है.
प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मिलती है सहायता
इसके अलावा आप प्रधानमंत्री राहत कोष से भी सहायता लेकर अपना इलाज करा सकते हैं. इसके तहत आवेदन करना होता है और अस्पताल का काॅस्ट सर्टिफिकेट भी लगाना होता है. इस कोष से भी इलाज की सुविधा मिलती है. इसके अलावा कई ऐसे अस्पताल हैं, जो कम दर पर इलाज की सुविधा देती है, आपको बस विकल्प की तलाश करनी चाहिए. हमारी सोसाइटी में कई अच्छे लोग हैं, जो मदद के लिए सामने आते हैं. कैंसर को पूर्ण विराम ना मानें यह एक बीमारी है, किसी पाप का फल नहीं है. इससे लड़ने की कोशिश करें, डरें नहीं.
दुआओं का है अहम रोल
रवि प्रकाश जी ने बताया कि कैंसर मरीज को दुआओं और सपोर्ट की जरूरत होती है. जो समाज और परिवार देता भी है, लेकिन जो लोग कैंसर सुनकर किसी से छिटकते हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि बीमारी पूर्ण विराम नहीं है. कैंसर के बाद भी जीवन है, आज के सुपर स्टार शाहरुख खान के पिता का देहांत तब हो गया था, जब वे मात्र 15 साल के थे, लेकिन सबकुछ थम नहीं गया.
फोर्थ स्टेज में पता चला कैंसर से हैं पीड़ित
रवि प्रकाश जी का कहना है कि मुझे कैंसर का पता तब चला जब बीमारी फोर्थ स्टेज में पहुंच चुका था. ऐसे में मेरे सामने यही उपाय था कि जितनी भी जिंदगी है उसे बिना कष्ट के निकाला जाए. मेरा इलाज इसी तरह से हो रहा है. मेरा यह मानना है कि अगर आपको कोई भी परेशानी हो और वह अगर सात दिन से अधिक तक बनी रहे तो आप डाॅक्टर से संपर्क करें, जांच के बाद यह पता चल जाएगा कि आपको कोई बीमारी है या नहीं. अगर समय पर इलाज होगा तो मरीज स्वस्थ हो जाएंगे.
कैंसर की स्क्रीनिंग अनिवार्य हो
मेरा यह भी मानना है कि जब कोई मरीज डाॅक्टर के पास आता है तो जैसे वे बीपी, शुगर, वजन और अन्य जांच करते हैं उसी तरह उन्हें कैंसर की जांच भी करनी चाहिए, ताकि कैंसर का इलाज वक्त पर हो जाए और आम इंसान स्वस्थ रहे, कैंसर से उसकी मौत ना हो. मरीजों को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होना चाहिए और अपने डाॅक्टर पर भरोसा करके उनकी सलाह माननी चाहिए.