जनता के सहयोग से ग्राम सभा बरिस्ता मे बह चली है विकास की बयार

मानधाता (सुरेश यादव): ग्राम सभा बरिस्ता मे प्रधान श्रवण कुमार गुप्ता की सूझबूझ और स्थानीय लोगो के सहयोग से वर्षो से अवरुद्ध पड़े विकास के तमाम रास्ते खुल गये है और ग्राम सभा मे विकास की बयार बह चली है। सड़क से बरियार पुर पुरवा के लिए बनाया गया खडंजा, सेवक कहार के घर से यादव बस्ती त्रिलोकी पुर तक लगाया गया खंडजा, पूरे पाण्डेय मे इन्टर लॉकिंग और बेहनौटी मे नाले पर बंधा जनता के लिए काफी सुविधाजनक साबित हो रहे है, सबसे अहम बात यह है कि डाक्टर शिवकुमार के घर के सामने से होकर प्रधान के घर के सामने से होकर गुजरने वाला रास्ता को पेड की टहनी के वजह से लम्बे समय से बाधित था और लोगो को आवागमन को लेकर तरह-तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता था, स्थानीय समाजसेवी हरिकेश बहुत सिंह की सराहनीय पहल और सूझबूझ भरे गांव हित मे किए गए सहयोग के चलते वर्षो से बाधित यह रास्ता खुल गया और आज इस रास्ते पर इन्टर लॉकिंग विछा दी गयी। आज यह रास्ता ग्राम के सबसे खूबसूरत और आकर्षक रास्ते मे गिना जाता है, गांव वालो ने बताया कि समाजसेवी हरिकेश बहादुर सिंह ग्राम सभा के विकास के लिए हम हमेशा से सहयोग की भावना रखते है। व्यक्तिगत तौर पर किसी की मदद की बात हो या फिर ग्राम सभा के विकास से संबंधित कोई समस्या हो हमेशा से हरिकेश बहादुर सिंह ने ग्राम सभा के विकास के मद्देनजर सहयोग किया है। लोगो ने बताया कि वर्षो पूर्व इसी तरह से त्रिलोकी पुर स्थित महादेवन की बाग मे सड़क आवाजाही के लिए अवरुद्ध हो रहे थे, स्कूल, वाहन, एम्बुलेंस, जैसे तमाम वाहन आने मे तकलीफ हो रही थी उस समय ग्राम सभा के विकास के लिए आगे आए समाजसेवी हरिकेश बहादुर सिंह ने टहनी की साफ-सफाई करवाया था और आज ग्राम सभा बरिस्ता मे विकास कार्य चल पड़ा है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in