राजा भइया के जन्मदिन पर विनोद यादव ने दी बधाई
प्रतापगढ (सुरेश यादव): जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भदरी राजघराने के कुंवर, क्षत्रिय कुल भूषण रघुराज प्रताप सिंह (राजा भईया) का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, भदरी राजघराने के साथ साथ कुंडा विधानसभा क्षेत्र मे जगह-जगह पर इस अवसर पर धार्मिक आयोजन और रक्तदान शिविर, मरीज को अस्पताल मे फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लखनऊ स्थित आवास रामायण पर सुबह से ही बधाई देने वालो का तांता लगा रहा, हीरागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और गोगहर प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव ने बताया कि राजा भइया के जन्मदिवस पर कल सर्वप्रथम लखनऊ के प्रसिद्ध हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन-पूजन कर उनके शतायु व यशस्वी जीवन की कामना की, तदोपरांत लखनऊ कैंट स्थित आवास ‘रामायण’ पहुंचने पर राजा भइया का स्नेह व आशीर्वाद जनसत्ता दल की डिजिटल टीम के साथ प्राप्त हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिले के आलावा दूसरे राज्य से भी भारी संख्या मे बधाई देने के लिए लोग पहुंचे थे।