
पवन सिंह कोर्ट के बाहर अपने प्रशंसकों से घिरे नजर आए. लोग उनकी तस्वीरें खींच रहे थे. अभिनेता की पत्नी ने तलाक लेने के लिए आरा कोर्ट में याचिका दायर की है. इसके बाद ही अभिनेता कोर्ट पहुंचे.

कोर्ट परिसर में अभिनेता अपने फैंस के साथ नजर आए. साथ ही यहां वकील भी मौजूद नजर आए. बुधवार को पवन सिंह आरा परिवारवाद कोर्ट में पहुंचे.

इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखी. वहीं, बता दें कि पवन सिंह का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है.

पत्नी की कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर करने के बाद एक्टर कोर्ट पहुंचे. यहां लोगों की भीड़ का शानदार नजारा दिखा. बुधवार को परिवारवाद आरा कोर्ट में ज्योति सिंह बनाम भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की तलाक का फैसला आना था.

बता दें कि कोर्ट इस बात को लेकर फैसला सुनाया जाना था कि एक्टर और उनकी पत्नी को साथ रहना है या फिर साथ नहीं रहना है. कोर्ट के फैसला के बाद तय होगा कि उन्हें तलाक मिलेगा या नहीं मिलेगा. बुधवार को अगली तारीख भी मिलने की उम्मीद थी. पुलिस की निगरानी में एक्टर कोर्ट पहुंचे है. इनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है.

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी आरा कोर्ट में पहुंची. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह एवं ज्योति सिंह की समझौता नहीं हुआ. दोनों पार्टी केस लड़ने के लिए तैयार है.

पवन सिंह का उनकी पत्नी से तलाक होगा या नहीं यह अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन, दोनों पति व पत्नी कोर्ट में केस लड़ने को तैयार है.