गरीबों पर दिल खोलकर पैसा लुटाते हैं ये सेलेब्स, करोड़ रुपए दान करने से पहले कुछ नहीं सोचते

सलमान खान अपने करियर के दौरान कई संगठनों में सेवा करने के बाद एक्टर ने गरीबों की सहायता के लिए अबीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की स्थापना की. सलमान वंचित बच्चों के जीवन में किसी भी तरह से सहायता करने के लिए पैसे खर्च करने में एक मिनट भी नहीं हिचकिचाते.
sonu sood

​सोनू सूद को गरीबों का मसीहा कहा जाता है. कोरोना के वक्त उन्होंने जरूरतमदों की दिल खोलकर मदद की. इसके अलावा जो भी शख्स उनसे मदद मांगता है, उनकी हेल्प करने से एक्टर पीछे नहीं हटते.

Shahrukh Khan

अपने चैरिटी प्रयासों को लोगों की नज़रों से दूर रखने के लिए समर्पित होने के बावजूद शाहरुख खान भारत के सबसे उदार अभिनेता के रूप में सामने आते हैं, जो कई चैरिटी कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी के माध्यम से मानव कल्याण के विचार को आगे बढ़ाते हैं.

Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन ना केवल समाज को बेहतर बनाने के लिए काम करने वाले संगठनों और संस्थानों के साथ सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी समर्थन देते हैं.

deepika padukone

दीपिका पादुकोण ने एनजीओ LiveLoveLaugh का साल 2015 में स्थापना किया. इसके जरिए एक्ट्रेस मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता पैदा करती है.

Akshay Kumar

चाहे वह बाढ़ से तबाह हुए भारतीय राज्यों या सूखे से पीड़ित किसानों को पैसा देना हो, या प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य देखभाल कोष में पैसा उधार देना हो, जब पैसे देने की बात आती है तो अक्षय कुमार सबसे आगे रहते हैं.

Priyanka Chopra

प्रियंका चोपड़ा ने दस साल तक यूनिसेफ भारत में राष्ट्रीय राजदूत के रूप में कार्य किया. वह बच्चों के अधिकारों की रक्षा और शिक्षा को बढ़ावा देने के कई प्रयासों में शामिल हैं. इसके अलावा वो गरीबों की मदद करने से पीछे नहीं हटती.

Alia Bhatt

​आलिया भट्ट एक वेलफेयर प्रोग्राम से जुड़कर लोगों की मदद करती हैं. साथ ही साथ वो गरीबों के हित के लिए भी काम करती है.

Aamir Khan

आमिर खान ने उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों की राहत, विभिन्न बच्चों की शिक्षा विकास कार्यक्रमों और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण कार्यक्रमों के लिए धन जुटाने के अभियानों में मदद किया है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in