69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में इन फिल्मों का रहा बोलबाला, जीते कई पुरस्कार,इस OTT प्लेटफॉर्म पर आसानी से देखें

RRR Movie

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है. इसमें आरआरआर ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक, सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर, सर्वश्रेष्ठ स्पेशल इफेक्ट, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर और सर्वश्रेष्ठ स्टंट कोरियोग्राफर के लिए छह राष्ट्रीय पुरस्कार जीते. अगर आपने इसे सिनेमाघरों में नहीं देखा है तो इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Gangubai Kathiawadi

गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ संपादन, सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संवाद लेखक का पुरस्कार जीता. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Rocketry The Nambi Effect

आर माधवन द्वारा निर्देशित रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. ये फिल्म जियो सिनेमा और अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Pushpa

पुष्पा: द राइज़ के लिए अल्लू अर्जुन ने सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड जीता. फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता. इस सुपरहिट मूवी को अगर आप नहीं देख पाए है तो इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

The Kashmir Files

विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. पल्लवी जोशी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते हैं.

shershah

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह सुपरहिट रही थी. फिल्म ने स्पेशल जूरी अवॉर्ड जीता था. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

Chhello Show

चेलो शो या द लास्ट फिल्म शो ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Mimi

फिल्म मिमी में कृति सेनन एक सरोगेट मदर बनी है. फिल्म के लिए कृति ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. फिल्म के लिए पंकज त्रिपाठी को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

777 Charlie

कन्नड़ फिल्म 777 चार्ली ने सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

Sardar Udham

विक्की कौशल की सरदार उधम ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता. फिल्म किसी वजह से आप पहले ना देख पाए हो ता आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in