Beauty Tips : गर्दन पर उम्र का जल्दी दिखता है असर, रंगत निखारने के लिए आजमाएं ये टिप्स

 सही केयर नहीं करने से चेहरे के साथ साथ गर्दन पर भी झुर्रियां दिखने लगती हैं. चेहरे को नियमित रूप से साफ रखने लेकिन गर्दन की और ध्यान न देने के कारण त्वचा के रंग का अंतर साफ दिखाई देता है.गर्दन की देखभाल भी जरूरी है
Beauty Tips

कई बार सही पोस्चर मेंं न बैठना भी झुर्रियों का कारण बन जाता है. मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल इसका एक कारण साबित हो सकता है. अपने सिर को कभी झुका कर न रखें. इससे गर्दन और आपके शरीर की बनावट को भी लाभ होता है.

Beauty Tips

डबल चिन वाले हिस्से को ठीक करने के लिए बिना तकिये के सोना भी लाभदायक है. यदि आपकी आयु पच्चीस वर्ष से अधिक हो चुकी है तो चेहरे की मालिश के साथ-साथ गर्दन की मालिश भी करनी चाहिए जिससे उस पर लकीरें न उभरें

Beauty Tips

स्नान से पूर्व गर्दन पर हल्दी और नींबू के रस को मिलाकर उबटन लगाने और मालिश से त्वचा की रंगत साफ होने में भी मदद मिलती है.इससे स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है.

Beauty Tips

चेहरे पर आप जब भी कोई उबटन लगाएं तो उसे गर्दन पर भी मलना चाहिए. ऐसा करना लोग अक्सर भूल जाते हैं. ऐसा करने से आपकी गर्दन की त्वचा और निखर आएगी.

Beauty Tips

कभी भी गर्दन की उपेक्षा ना करें. थोड़ा सा वक्त इसकी देखभाल के लिए भी जरूर निकालें

Beauty Tips

गर्दन की मांसपेशियों में कसाव लाने के लिए योग का सहारा लिया जा सकता है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in