देवरिया: बीएसएफ के दिवंगत जवान के बेटी की मान रखते हुए देवरिया के डीएम ने उसकी शादी में पत्नी समेत पहुंच कर आर्शीवाद दिया। जवान की बेटी ने जिलाधिकारी को अपना कन्यादान करने की गुहार लगाते हुए पत्र लिखा था। जवान की जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में तैनाती के दौरान एक हादसे में मौत हो गई थी।

सलेमपुर क्षेत्र के मझौलीराज के किला चौराहा के रहने वाले अजय कुमार रावत बीएसएफ की 88वीं बटालियन में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। जम्मू के उधमपुर में तैनाती के दौरान 25 अगस्त 2018 को एक हादसे में उनकी मौत हो गई थी। उनके परिवार में पत्नी मीरा देवी के अलावा दो बेटे अभिलाष और अश्वनी तथा बेटी शिवानी रावत हैं। शिवानी की शादी 1 दिसंबर को होनी तय थी। इस संबंध में 29 नवंबर को उसने पत्र लिख कर डीएम से गुहार लगाई कि उसकी इच्छा है कि वही उसका कन्यादान करें। जवान की बेटी की इच्छा का मान रखते हुए डीएम ने उसे आश्वस्त किया कि वह उसकी शादी में अपनी पत्नी समेत आशीर्वाद देने जरूर आएंगे।

मंगलवार की शाम शिवानी की बारात आई थी। रात करीब 9 बजे डीएम अमित किशोर पत्नी प्रतिमा किशोर के साथ मझौलीराज पहुंचे और वरमाला के बाद दोनों ने शिवानी के साथ ही दूल्हे को भी आशीर्वाद व उपहार दिया। शादी में डीएम व उनकी पत्नी के पहुंचने से जवान की पत्नी मीरा भावुक हो गईं और उन्होंने अपने परिवार के साथ डीएम का आभार जताया। जवान की बेटी शिवानी ने कहा कि डीएम साहब को पत्र लिख कर कन्यादान की गुहार लगाई थी। उन्होंने परिवार के साथ आकर मुझे आशीर्वाद दिया बहुत अच्छा लगा। दोनों रात करीब 11 बजे तक वहां रहे।
शिवानी रावत के पिता बीएसएफ में जवान थे। ड्यूटी के दौरान उनकी मौत हो गई थी। शिवानी की इच्छा थी कि मै उसकी शादी में आऊं। उसने इस संबंध में मुझे भाव-विभोर कर देने वाला पत्र लिखा था। उसकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए मैने परिवार समेत पहुंच कर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया। आर्मी,एयर फोर्स, पैरामिलिट्री में जितने जवान व अधिकारी हैं उनके साथ कोई समस्या होती है या दिवंगत हो जाते है तो उनके परिवार का ख्याल रखना एक जिलाधिकारी का महत्वपूर्ण दायित्व होता है। आगे भी इस तरह की आवश्यक्ता होगी तो निर्वहन करूंगा –अमित किशोर, डीएम, देवरिया
उत्तरप्रदेश देवरिया ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation

