नई दिल्ली: एमडीएच मसालों के मालिक महाशय धर्मपाल अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। महाशय धर्मपाल ने गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे दिल्ली के माता चानन देवी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। महाशय धर्मपाल पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। 1919 में पाकिस्तान के सियालकोट में जन्मे महाशय धर्मपाल 1947 में बंटवारे के वक्त भारत आए थे।