देवरिया : जिलाधिकारी अमित किशोर कैंप कार्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं के अनुश्रवण एवं क्रियान्वयन हेतु गठित स्टॉक फोर्स के बैठक की अध्यक्षता की । इस दौरान उन्होंने डीटीएफ एवं वीटीएफ की कतिपय व अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई तथा उन्हें पत्र लिखे जाने पर निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने माध्यमिक शिक्षा के कुछ विद्यालयों की सूची मध्यान भोजन से संबंधित उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर डीआईओएसपर नाराजगी जताई। उन्हें निर्देश दिया कि प्रधानाचार्य के समन्वय एवं ऐसे विद्यालयों से अपेक्षित सूचना तत्कालिक रूप से उपलब्ध कराएं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा भी संचालित एसडीएम से संबोधित सूचना भी उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए । जिससे की प्रेरणा एप पर सभी डाटा का शत-प्रतिशत अपलोड किया जा सके। उन्होंने ऐसे एबीएमएस की जिनकी प्रगति खराब है जनसे भी स्पष्टीकरण तलब किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ड्रेस, स्वेटर, जूता, मोजा वितरण काम को भी शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कायाकल्प के तहत कराए जाने वाले कार्यों को भी प्राथमिकता से सुनिश्चित कराए जाने को कहा।
जिला पंचायती राज अधिकारी ने उन्हें निर्देश दिया कि सभी ग्राम पंचायतों में कराए गए कार्यों की समेकित फाइल तैयार कर उसे उपलब्ध कराएं। इस फाइल में शौचालय निर्माण, राज्य वित् के व्यय की स्थिति मनरेगा द्वारा कराए गए कार्य आदि का संपूर्ण विवरण अंकित होना चाहिए ।
जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 2 तारीख तक फाइल तैयार कर उसे उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आलोक पांडेय, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, डीडी मनरेगा गजेंद्र त्रिपाठी, एसीएमओ राजेंद्र प्रसाद, प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद त्रिपाठी,प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक पीके शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णा कांत राय, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, एबीएसए बीरबल राम, ज्ञानचंद मिश्रा, लेखाधिकारी जगदीश लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
देवरिया जिल्ला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation