नबरंगपुर: राष्ट्रीय कवि संगम ओडिशा के नबरंगपुर जिला शाखा ने जिले के युवाओं के लिए एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया है। इस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि सम्मेलन के जिला संयोजक तथा वरिष्ठ साहित्यकार नारायण पंडा ने की, जबकि मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि तथा चंदाहांडी बीडीओ धर्मराज माझी थे। युवा कवि तथा राष्ट्रीय कवि संगम के सह-प्रभारी साक्षीगोपाल पंडा सम्मानित अतिथि थे। युवा कवि सुश्री राधाराणी सरकार ने कार्यक्रम का संयोजन किया, जबकि युवा लेखक तथा राष्ट्रीय कवि संगम ओड़िशा के मीडिया प्रमुख सब्यसाची विसोई ने धन्यवाद दिया। युवा कवि मनोज किशोर नायक, कादम्बिनी बेश्रा, लक्ष्मी पुजारी, स्वागतिका बाहिनीपति और रायगडा के जिला संयोजक कवि श्रीधर शतपथी ने आमंत्रित कवि के रूप में शामिल हुए।