actress rubina dilaik road accident who narrowly survived tweeted her health update said i am in shock avd | सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचीं अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने ट्वीट कर दिया हेल्थ अपडेट, कहा

रुबीना ने ट्वीट किया और अपना हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने लिखा, दुर्घटना की वजह से मेरे सिर और कमर में चोट आई है, जिसकी वजह से मैं सदमें थी, लेकिन हमने चिकित्सा जांच करवाई और अब सब कुछ ठीक है, चिंता की कोई बात नहीं है. लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गयी है. लेकिन नुकसान हो चुका है, मैं आप सभी लोगों से सड़क पर ध्यान से गाड़ी चलाने का आग्रह करती हूं. नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, इसलिए उनका पालन करें.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in