बालासोर ट्रेन हादसा : मल्लिकार्जुन खरगे ने राहत-बचाव कार्य के लिए कांग्रेस वर्कर्स को दिए निर्देश

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में घायलों और उनके परिजनों की मदद और राहत-बचाव कार्य के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को तैनात किया है. इसके साथ ही, उन्होंने इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल भी पूछे हैं. कांग्रेस की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, पूर्व रेल मंत्री और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा ककि मैंने पूरे कांग्रेस पार्टी को हर संभव और आवश्यक सहायता पहुंचाने के साथ राहत एवं बचाव कार्य में मदद करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि हमारे पास प्रधानमंत्री और रेल मंत्री पूछने के लिए कई सवाल हैं.

सिद्धरमैया ने रवाना किया टीम

उधर, खबर यह भी है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बाद राज्य के यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शनिवार को श्रम मंत्री संतोष लाड के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है और संबंधित अधिकारियों से राज्य के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए घटनास्थल का दौरा करने तथा उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को लेकर चर्चा की. आपदा प्रबंधन आयुक्त मनोज राजन और अन्य अधिकारियों के साथ मंत्री संतोष लाड ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो चुके हैं.

रेलवे की सिग्नल प्रणाली पर उठ रहे सवाल

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में 260 से अधिक यात्रियों की मौत पर शोक जताते हुए विपक्षी दलों के नेताओं ने रेलवे की सिग्नल प्रणाली पर सवाल उठाए हैं, जिसकी वजह से संभवत: यह दुर्घटना हुई. शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 260 से अधिक लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए.

यात्रियों को बचाने में जुटे चिकित्सा कर्मी

इसके अलावा, ओडिशा में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद बालासोर जिला अस्पताल और सोरो अस्पताल में बड़ी संख्या में घायलों को लाया गया, जिससे इन अस्पतालों के कमरे भर गए और गलियारों तक में मरीजों को रखा गया है. चिकित्सा कर्मचारियों को घायल यात्रियों की मदद करने की कोशिश करते देखा गया, जिनमें से कई ओडिशा के अलावा अन्य राज्यों से हैं और बात करने की स्थिति में नहीं हैं. शनिवार दोपहर तक करीब 526 घायलों को बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बालासोर जिला मुख्यालय अस्पताल में अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी (एडीएमओ) डॉ मृत्युंजय मिश्रा ने कहा कि मैं कई दशकों से इस पेशे में है, लेकिन मैंने अपने पूरे करियर में इस प्रकार की अफरा-तफरी की स्थिति नहीं देखी.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in