Lok sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. भाजपा की ओर से ऐसा दावा किया जा रहा है कि अगली बार यानी 2024 में भी मोदी ही सत्ता पर काबिज होंगे, हालांकि विपक्षी दल हर संभव प्रयास कर रहा है कि एकजुट होकर चुनाव लड़े और भाजपा को चुनौती दे. इस बीच भाजपा ने अपने ट्विटर वॉल पर एक वीडियो ट्वीट किया है जिसका शीर्षक ‘मुझे चलते जाना है’ दिया गया है.
इस वीडियो की बात करें तो इसमें 2014 से लेकर अब तक के पीएम नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को मौत का सौदागर कहा गया था. इसके बाद से नरेंद्र मोदी पर लगातार कांग्रेस हमलावर है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कांग्रेस के लगातार हमला के बाद भी पीएम मोदी देश में कई योजनाओं की शुरूआत कर रहे हैं और गरीबों को लाभ दे रहे हैं. आप भी देखें ये वीडियो
मुझे चलते जाना है… pic.twitter.com/1NLvbV7L8y
— BJP (@BJP4India) March 14, 2023