मुंबई के मलाड इलाके में झोपड़ियों में लगी आग, एक की मौत

मुंबई के मलाड इलाके की झुग्गियों में भीषण आग लग गयी है. जिसमें एक की मौत हो गयी. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.

अप्पा पाडा इलाके में स्तर तीन की आग

अग्नि शमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अप्पा पाडा इलाके में स्तर तीन (आग की बड़ी घटना की श्रेणी) की आग लग गयी. आग की लपटों पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं.

कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता धुएं का गुबार

क्षेत्र से धुएं का गुबार उठ रहा है जिसे कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. अधिकारी के अनुसार दमकल वाहन, बड़े वाटर टैंकर और अन्य उपकरणों की मदद से क्षेत्र में आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर एक एम्बुलेंस को भी तैनात किया गया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

बीएमसी ने बताया, आग की घटना में 15-20 एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट

बीएमसी ने बताया आनंद नगर, अप्पा पाड़ा, मलाड ईस्ट में आग तीसरे स्तर पर पहुंच गई है. 15-20 एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए 12 मोटर पंपों को लगाया गया है. एक शव बरामद कर लिया गया है. किसी भी घायल और लापता व्यक्ति की जांच जारी है.

टीवी धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर लगी थी भीषण आग

इससे पहले 10 मार्च को भी मुंबई के उपनगर गोरेगांव में भीषण आग लगने की घटना हुई थी. जिसमें फिल्म सिटी में टीवी धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर भीषण आग लग गई. हालांकि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. टीवी शो के प्रोडक्शन हाउस ‘कॉकरो एंटरटेनमेंट शैका फिल्म्स’ ने बताया था कि धारावाहिक के कलाकार और कर्मी सुरक्षित हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in