amit shah furious at congress said wants to bring back jungle raj in tripura sbh | कांग्रेस पर भड़के अमित शाह, कहा

बता दें सभी पोलिटिकल पार्टियां लगातार विधानसभा चुनावों को जीतने के लिए त्रिपुरा में रैली का आयोजन कर रही है और इसी बीच त्रिपुरा दौरे पर निकले अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे बताया कि- भाजपा ने सभी वर्गों के विकास के लिए काम किया है. केवल यहीं नहीं गृह मंत्री अमित शाह ने आगे बताया कि- त्रिपुरा में लंबे समय तक आदिवासियों को धोखा देने देने वाली विपक्षी पार्टी अब लोगों को ठगने के लिए एक आदिवासी नेता को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश कर रहा है और अगर आप कांग्रेस, माकपा, तिपरा मोथा की ट्रिपल मुसीबत से बचना चाहते हैं तो डबल इंजन वाली सरकार भाजपा सरकार को अपाएं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in