Republic Day 2023: सड़क नहीं बनी तो गणतंत्र दिवस समारोह के लिए लगाये गये मंच पर ग्रामीणों ने किया कब्जा

Republic Day 2023: पूरा देश आज जहां 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. वहीं महाराष्ट्र के यवतमाल से एक ऐसी खबर सामने आयी जो चर्चा का केंद्र बन गया. दरअसल यवतमाल में स्थानीय लोगों ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिए तैयार किये गये एक मंच पर कब्जा कर लिया और अधिकारियों को समारोह रद्द करने के लिए मजबूर कर दिया. जैसे ही यह खबर फैली पूरे इलाके में इसकी चर्चा होने लगी. बताया जा रहा है कि ये लोग अपने गांव में सड़क की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

खबरों की मानें तो जिले के तकली गांव के कई लोगों ने अपने क्षेत्र में सड़क बनाये जाने की मांग को लेकर बुधवार को उमरखेड़ में अनुमंडल कार्यालय के सामने भूख हड़ताल शुरू की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके गांव को उमरखेड़ से जोड़ने के लिए आठ किलोमीटर लंबी सड़क बनायी जा रही थी, लेकिन काम बीच में ही रोक दिया गया. वे सड़क को पूरा करने की मांग कर रहे हैं.

वीडियो आया सामने

तकली गांव में शूट किये गये एक वीडियो में कई छात्रों और महिलाओं को उस मंच पर बैठे देखा गया, जहां गुरुवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होने थे. वीडियो में एक अधिकारी को प्रदर्शनकारियों से वहां से हटने और कार्यक्रम होने देने का अनुरोध करते हुए भी नजर आ रहे हैं.

पूरे देश में मना गणतंत्र दिवस

इधर भारत की समृद्ध विविधता को दर्शाने वाली गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन गुरुवार को देश भर में किया गया तथा इस दौरान विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने अपनी उपलब्धियां गिनाईं और विकास के एजेंडे को रेखांकित किया.

भाषा इनपुट के साथ

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in