दिवरिया (अशुतोष यादव): पुलिस महानिरीक्षक, गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर श्री जे०रविन्दर गौड़ द्वारा पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा की उपस्थिति में आज दिनांक 26.01.2023 को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जनपद देवरिया के बिहार सीमावर्ती ग्रामसभाओं के सुनियोजित विकास एवं निवासियों को मुख्य धारा से जोड़ने के दृष्टिगत 26 जनवरी 2023 को झण्डारोहण एवं आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों के सकुशल संपन्न होने के उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक द्वारा जनपद देवरिया के थाना श्रीरामपुर पर सशस्त्र गार्द की सलामी लेते हुए थाना श्रीरामपुर के फुलवरिया ग्राम सभा में क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी श्री विनय कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक श्रीरामपुर श्री राजू सिंह ब्लाक प्रमुख बनकटा श्रीमती विन्द्रा कुशवाहा एवं ग्राम प्रधान सहित ग्राम के सम्मानित/सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के माध्यम से आसपास सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षा परिदृश्य तथा होने वाली अवांछनीय गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी किया गया एवं उनके अन्दर विशिष्ट कार्यक्रम के माध्यम से उनमें राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता तथा राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत किया गया एवं विकास नितियों के बारे में नागरिकों को अवगत कराया गया।