Gujarat Election Results: गुजरात विधानसभा चुनाव में 44 विधानसभा क्षेत्रों को रेड अलर्ट क्षेत्र घोषित किया गया था. इनमें से 37 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के 4, आम आदमी पार्टी के एक, समाजवादी पार्टी के एक और एक निर्दलीय उम्मीदवार भी ऐसे हैं, जो रेड अलर्ट क्षेत्र से जीतकर विधानसभा में प्रवेश करने वाले हैं.
रेड अलर्ट सीटों पर सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार AAP के
इन 44 सीटों पर सबसे ज्यादा 24 दागी उम्मीदवार खुद को कट्टर ईमानदार और बेदाग पार्टी बताने वाली अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) ने उतारे थे. कांग्रेस ने ऐसे 22 लोगों को टिकट दिये, जिन्होंने अपने घोषणा पत्र में बताया कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने ऐसे 13 लोगों को टिकट दिया था. 73 निर्दलीय उम्मीवार थे, जिन्होंने पर्चा भरा था.
भेजलपुर 59 हजारसे अधिक वोटों से जीते अमित ठक्कर
भेजलपुर में अमित ठक्कर 59,651 वोट के अंतर से जीते हैं, जबकि राजकोट पूर्व में उदय कांकड़ 28,635 वोट के अंतर से जीत गये हैं. लाठी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के जनकभाई तलाविया ने कांग्रेस के वीरजीभाई ठुम्मर को 29,274 वोटों के अंतर से हरा दिया. सूरत के करंज सीट पर प्रवीणभाई पुंजा भाई मालम ने कांग्रेस के हीराभाई अर्जनभाई जोटवा को 4,208 वोट से पराजित किया है. यहां भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के उम्मीदवार ने भी आपराधिक मामलों की घोषणा की थी.
धनेड़ा सीट पर थे 4-4 दागी उम्मीदवार
बनासकांठा के धनेड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस समेत 4 उम्मीदवार ऐसे थे, जिन्होंने अपने ऊपर आपराधिक मुकदमे की जानकारी चुनाव आयोग को दी थी. यहां निर्दलीय प्रत्याशी मावजीभाई मगनभाई देसाई ने भाजपा के भगवानभाई हजभाई पटेल को 35,696 मतों के अंतर से मात दे दी.
डेड़ियापाड़ा में जीता आम आदमी पार्टी का दागी उम्मीदवार
नर्मदा जिला में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित डेड़ियापाड़ा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार चैतरभाई दामजीभाई वासव ने भाजपा के हितेश कुमार देवीभाई वसाया को 40 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित कर दिया. पोरबंदर जिला के कुटियाना विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार को जीत मिली है. सपा के कंधलभाई सरमनभाई जडेजा ने भाजपा की धेलीबेन मालदीबेन ओडेडरा को 26,712 वोट से हरा दिया.
अमदाबाद जिला की 8 सीटें थी रेड अलर्ट सीट
अहमदाबाद जिला की सबसे ज्यादा 8 सीटों को निर्वाचन आयोग ने रेड अलर्ट कांस्टिट्वेंशी घोषित किया था. यहां से जो लोग चुने गये हैं, उनमें से दो कांग्रेस के नेता हैं, जबकि बाकी के 6 भाजपा नेताओं ने जीत दर्ज की है. इनमें से 5 के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. भाजपा ने अहमदाबाद जिला की सभी 8 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे.
अहमदाबाद की 8 विधानसभा सीटें और दागी उम्मीदवार
सानंद में भाजपा के कानुभाई करमशीभाई पटेल ने कांग्रेस के रमेशभाई बालाभाई पटेल को 35,369 मतों के अंतर से हराया. जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट पर कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला ने भाजपा के भूषण अशोक भट्ट को 13,658 वोटों से मात दे दी. वहीं एलिसब्रिज विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अमित शाह ने अपने निटकतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के भीकूभाई हरगोविंदभाई दवे को 1,04,796 मतों के विशाल अंतर से हरा दिया है.
दानीलिमडा सीट पर कांग्रेस, भाजपा ने उतारे दागी उम्मीदवार
ठक्करबापा नगर सीट पर भगवा दल की कंचनबेन वीनूभाई रडाडिया ने कांग्रेस के विजय कुमार सी ब्रह्मभट्ट उर्फविजय बरोट को 63,799 वोट से हरा दिया है. दानीलिमडा (एससी) विधानसभा सीट पर कांग्रेस के शैलेश मनुभाई परमार ने भाजपा के नरेशभाई शंकरभाई व्यास उर्फ सतीश व्यास को 13,487 वोटों से पराजित कर दिया. यहां के कांग्रेस और भाजपा दोनों उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे की घोषणा कर रखी है.
बापूनगर में भाजपा ने कांग्रेस के दागी उम्मीदवार को किया पराजित
बापूनगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेशसिंह राजेंद्रसिंह कुशवाहा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के हिम्मतसिंह पटेल को 12,070 वोटों से हराया है. हालांकि, कुशवाहा के खिलाफ कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है. यानी कह सकते हैं कि यहां कांग्रेस के दागी उम्मीदवार को जनता ने नकार दिया.
भेजलपुर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने उतारे थे दागी उम्मीदवार
भेजलपुर में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने दागी उम्मीदवार उतारे थे. लेकिन, भाजपा के अमित ठक्कर ने कांग्रेस के राजेंद्र पटेल (राजूभाई मकराबा) को 59,651 वोटों के विशाल अंतर से पराजित कर दिया. वहीं, अुसूचित जाति के लिए आरक्षित असरवा विधानसभा सीट पर भाजपा को जीत मिली है. भाजपा प्रत्याशी दर्शन एम वघेला ने कांग्रेस के विपुल परमार को 54 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया है. कांग्रेस और आप दोनों ने यहां दागी को टिकट दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया. भाजपा उम्मीदवार पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है.
लिंबडी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे थे 7 दागी उम्मीदवार
गुजरात की जिन 44 विधानसभा सीटों को रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था, उनमें से सुरेंद्रनगर जिला की लिंबडी विधानसभा सीट पर 7 दागी उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. अहमदाबाद के सानंद, जमालपुर खड़िया विधानसभा सीट, पाटन जिला के पाटन और सूरत के लिंबायत विधानसभा सीट पर 6-6 दागी उम्मीदवार खड़े थे. आणंद जिला के उमरेठ और भावनगर जिला के भावनगर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 5-5 दागी चुनाव लड़ रहे थे.
इन सीटों पर 4-4 दागी उम्मीदवार
राजुला,वागरा, जेतपुर (एसटी), एलिसब्रिज, राजकोट दक्षिण, थराड, ठक्करबापा नगर, धरमपुर (एसटी), रापर, दानीलिमडा (एससी), धनेरा, बापूनगर, आणंद, कुटियाना, धारी, करंज और लाठी विधानसभा सीटों पर 4-4 ऐसे उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे, जिन्होंने अपने खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज होने की जानकारी अपने घोषणा पत्र में दी थी.
इन सीटों पर 3-3 दागी उम्मीदवार
डेड़ियापाड़ा (एसटी), पोरबंदर, कलोल, चोरियासी, जामनगर दक्षिण, राजकोट पश्चिम, उधना, द्वारका, भावनगर पूर्व, अकोटा, बोरसाड, भेजलपुर, अरसवा (एससी), केसोड, कामरेज, तलाजा, महेसणा, हलोल, राजकोट पूर्व और सूरत पूर्व में 3-3 दागी उम्मीदवार मैदान में थे.
क्या होता है रेड अलर्ट विधानसभा
चुनाव के दौरान बहुत से ऐसे उम्मीदवार पर्चा भरते हैं, जिनके खिलाफ अलग-अलग प्रकृति के आपराधिक मामले दर्ज होते हैं. उम्मीदवारों को हलफनामा देकर चुनाव आयोग को यह बताना होता है कि उनके खिलाफ किस प्रकार के मुकदमे दर्ज हैं. अगर एक विधानसभा क्षेत्र में तीन या उससे अधिक ऐसे लोग चुनाव लड़ रहे होते हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, तो चुनाव आयोग ऐसी सीटों को रेड अलर्ट विधानसभा क्षेत्र घोषित कर देता है.