देवरिया (आशुतोष यादव): आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा उ०प्र० शासन की महत्वाकांक्षी योजना टेक होम राशन(THR) यूनिट, विकास खण्ड-गौरीबाजार का इन्स्पेक्शन औचक निरीक्षण किया गया । इस निरीक्षण में पाया गया कि यूनिट के कार्यालय की छत अभी नही पड़ी है। यूनिट में महिलाओं के प्रयोग हेतु बाथरूम का कार्य आधा-अधूरा पाया गया। यूनिट के अहाते में स्थित सबमर्सिबल के पानी की गुणवत्ता सही नहीं पायी गयी। यूनिट के आधे-अधूरे प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ा रोष व्यक्त किया गया एवं सम्बन्धित कंचनलता त्रिपाठी, ब्लाक मिशन प्रबन्धक पुष्पा देवी, सहायक विकास अधिकारी (महिला) एवं खण्ड विकास अधिकारी वि०ख०- गौरीबाजार को निर्देशित किया गया कि उक्त आधे-अधूरे कार्यों को तीन कार्य दिवसों के अन्दर पूर्ण कर सम्बन्धित फोटोग्राफ उपायुक्त स्वतः रोजगार, देवरिया को उपलब्ध कराये, जिससे यूनिट स्थापना कर संचालन का कार्य प्रारम्भ किया जा सकें।