सीडीओ ने किया टेक होम राशन यूनिट गौरी बाजार का औचक निरीक्षण

देवरिया (आशुतोष यादव): आज मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा उ०प्र० शासन की महत्वाकांक्षी योजना टेक होम राशन(THR) यूनिट, विकास खण्ड-गौरीबाजार का इन्स्पेक्शन औचक निरीक्षण किया गया । इस निरीक्षण में पाया गया कि यूनिट के कार्यालय की छत अभी नही पड़ी है। यूनिट में महिलाओं के प्रयोग हेतु बाथरूम का कार्य आधा-अधूरा पाया गया। यूनिट के अहाते में स्थित सबमर्सिबल के पानी की गुणवत्ता सही नहीं पायी गयी। यूनिट के आधे-अधूरे प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कड़ा रोष व्यक्त किया गया एवं सम्बन्धित कंचनलता त्रिपाठी, ब्लाक मिशन प्रबन्धक पुष्पा देवी, सहायक विकास अधिकारी (महिला) एवं खण्ड विकास अधिकारी वि०ख०- गौरीबाजार को निर्देशित किया गया कि उक्त आधे-अधूरे कार्यों को तीन कार्य दिवसों के अन्दर पूर्ण कर सम्बन्धित फोटोग्राफ उपायुक्त स्वतः रोजगार, देवरिया को उपलब्ध कराये, जिससे यूनिट स्थापना कर संचालन का कार्य प्रारम्भ किया जा सकें।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in