भिवंडी मे किसान सम्मान निधि केवाईसी का फर्जीवाड़ा

भिवंडी (सुरेश यादव): भिवंडी पावरलूम मजदूर बाहुल्य नगरी है। यहा पर देश के विभिन्न राज्य से लोग रोजी-रोटी के लिए आते है। इन दिनो किसान सम्मान निधि के केवाईसी का काम शुरू है, दूसरे राज्य से आए लोग काफी परेशान है। सर्वर डाउन होने या फिर साईट श्लो चलने के कारण सीएससी सेन्टर मे केवाईसी कराने आने वाले लोगो को कई क ई घंटे इन्तज़ार करना पड़ रहा है। तेज गर्मी मे ड्यूटी छोडकर लोग घंटो खड़े रहते है। जानकारी के अनुसार किसान सम्मान निधि केवाईसी के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और संबंधित व्यक्ति का उपस्थित होना जरूरी है फिंगर के निशान के लिए, साइड श्लो होने के कारण अधिकांश सीएससी सेन्टर वाले शाम छह बजे से रात आठ बजे के बीच लोगो को आने केलिए कहते है ऐसी जानकारी है कि छह से आठ बजे के दरम्यान साइड ठीक चलती है और ज्यादातर लोग केवाईसी कराने मे सफल हो जाते है, लेकिन ड्यूटी और दूर दराज इलाके के लोग छह से आठ बजे के बीच सीएससी सेन्टर पर नही पहुंच पा रहे है। जिसका फायदा उठाकर फर्जीवाड़ा हो रहा है। सिक्युरिटी गार्ड का काम करने वाले जितेंद्र और उसके एक सिक्युरिटी गार्ड साथी केवाईसी के लिए एक सप्ताह से परेशान थे कभी सुबह कभी दोपहर जाते थे लेकिन साईड श्लो होने के कारण लौट आना पड़ता था। इन्हे भी शाम छह बजे से रात आठ बजे के बीच बुलाया गया लेकिन ड्यूटी और केवाईसी सेन्टर से आठ किलोमीटर दूर होने के कारण पहुंचने मे असमर्थता जताई तो सीएससी सेन्टर वाले ने तरकीब बता दी बोला आपको आना नही पडे़गा छह सौ रुपए लगेंगे, मोबाइल पर ओटीपी जायेगा बता देना अब जितेंद्र और उसके साथी मंडई के किसी केवाईसी सेन्टर को बारह सौ रुपए देकर केवाईसी हो जाने का भरोसा पाल कर बैठ गए है लेकिन सच्चाई तो संबंधित विभाग ही बता सकता है की बगैर थंब के केवाईसी संभव है या नही।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in