केसिंगा: आज दिनांक 18/10/2021 को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना ३ के सन्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद केसिंगा के निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमान आनंद सागर जैन जी के ११ दिन की तपस्या का अभिनंदन कार्यक्रम स्थानीय तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया।
तपस्वी भाई आनंद सागर जी के परिवार से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि जी ने अपने विचार व्यक्त किए। स्थानीय सभा की ओर से उपाध्यक्ष राम कुमार जैन जैन जी ने स्थानीय सभा की ओर से तपस्वी भाई की बहुत बहुत अनुमोदना की। स्थानीय यूवक परिषद अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन जी ने अपने विचार व्यक्त किए। मुनी श्री जिनेश कुमार जी ने अपने मंगल उद्बोधन में तपस्वी के अध्यात्मिक जीवन की मंगल कामना करते हुए तप के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहे ऐसी कामना की।
ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा महामंत्री अनूप कुमार जैन एवं स्थानीय सभा उपाध्यक्ष राम कुमार जैन ने तपस्वी को साहित्य एवं गुरुदेव की फोटो भेट स्वरुप प्रदान किया। मंच का कुशल संचालन मुनि परमानन्द जी ने किया।
कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation