Nepal Election 2022 Result : Know All About Rabi Lamichhane Founder Of Rastriya Swatantra Party Performing Well In Nepal General Elections 2022

काठमांडू : नेपाल की नई नवेली राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी को अस्तित्व में आए अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं। लेकिन आम चुनावों के शुरुआती रुझानों में यह दल अच्छा प्रदर्शन करता हुआ दिख रहा है। खबर लिखे जाने तक नेपाल चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार नेपाली प्रतिनिधि सभा की 165 में से 11 सीटों पर आरएसपी आगे चल रही है। दो सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी नेपाली कांग्रेस 43 सीटों पर सबसे आगे चल रही है। लेकिन सभी की नजरें नेपाल के पूर्व पत्रकार रबी लामिछाने की पार्टी पर हैं जो उम्मीद से अधिक सीटें जीतती हुई दिख रही है।

बड़ी बात यह है कि 21 जून 2022 को शुरू हुई राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी नेपाली कांग्रेस और सीपीएन-यूएमएल जैसी बड़ी पार्टियों के बाद तीसरे स्थान मिलता दिख रहा है। नेपाल में रविवार को प्रतिनिधि सभा और सात प्रांतीय विधानसभाओं के लिए वोट डाले गए। चुनाव आयोग के मुताबिक करीब 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वोटों की गिनती सोमवार को शुरू हुई और अभी तक जारी है। आरएसपी के चुनाव चिन्ह घंटी के बारे में एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है, ‘बड़ी पार्टियों के खिलाफ घंटी बज रही है।’

ऑब्जर्वर्स का कहना है कि आरएसपी का प्रभावशाली प्रदर्शन एनसी और सीपीएन-यूएमएल जैसी बड़ी पार्टियों के लिए एक ‘चेतावनी’ है। नेपाल के पूर्व टीवी होस्ट रबी लामिछाने (48) ने 22 जून 2022 को अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने घोषणा की थी कि वह इस साल होने वाले आम चुनाव में राजनेता के तौर पर हिस्सा लेंगे। रबी लामिछाने ने अप्रैल 2013 में सबसे लंबा टॉक शो होस्ट करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया था। इस दौरान उन्होंने 62 घंटे के एक शो को होस्ट किया था।

पूर्व पत्रकार और युवा राजनेता लामिछाने अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। 13 नवंबर 2022 को चुनाव प्रचार के दौरान उनकी कार में तोड़फोड़ की गई थी। उनकी पार्टी की विचारधारा ‘संवैधानिक समाजवाद’ और ‘सहभागी लोकतंत्र’ की है। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उसकी कोई शाखा या संगठन नहीं होगा और उसके सदस्य ही उसके कार्यकर्ता होंगे। लामिछाने की पार्टी रिकॉल इलेक्शन और राइट टू रिजेक्शन का समर्थन करती है और इसे नेपाल में लागू करना चाहती है।


अब तक के रुझानों में नेपाली कांग्रेस सबसे आगे चल रही है। पार्टी ने काठमांडू जिले में अपना खाता खोल लिया है। एनपी उम्मीदवार प्रकाश मान सिंह ने काठमांडू-1 निर्वाचन क्षेत्र पर जीत दर्ज की है। उन्हें 7,140 और उनके प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के उम्मीदवार रविंद्र मिश्रा ने 7,011 वोट मिले। मानग जिले की भी एक सीट पर नेपाली कांग्रेस को मिल चुकी है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in