US Midterm Elections 2022 Republican Red Tsunami Vs Democratic Party Know Results And Seats

वॉशिंगटन : अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में वोटों की गिनती जारी है और रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच कांटे की टक्कर है। सीनेट में दोनों के खाते में 48-48 सीटें आ चुकी हैं लेकिन बहुमत के लिए 50 सीटें जीतना अनिवार्य है। वहीं हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में बहुमत का आंकड़ा 218 है जहां रिपब्लिकन पार्टी 198 सीटों के साथ आगे चल रही है। वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी के 178 सीटें जीत चुकी है। रुझान संकेत दे रहे हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन का अजेंडा अधर में लटक सकता है। लेकिन कुछ रिपब्लिकन नेता भी अपनी पार्टी के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।

बाइडन का अनुमान था कि कांग्रेस के चुनावों में रिपब्लिकन लहर विफल साबित होगी। लेकिन वर्तमान में रिपब्लिकन्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में आगे हैं और सीनेट में कांटे की टक्कर दे रहे हैं। फ्लोरिडा से उभरते हुए रिपब्लिकन नेता रॉन डसेंटिंस ने एक बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। इससे 2024 में वाइट हाउस के एक संभावित उम्मीदवार के रूप में उनकी स्थिति मजबूत हुई है। ओहयो में डेमोक्रेट्स को निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि ट्रंप समर्थित जेडी वेंस ने सीनेट सीट पर जीत हासिल की है जो पहले से रिपब्लिकन्स के हाथों में थी।

रिपब्लिकन पार्टी को भी ऐसी कई सीटों पर हार का सामना करना पड़ा जो उसके लिए उम्मीद के विपरीत है। ट्रंप के करीबी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने एनबीसी न्यूज को बताया कि चुनाव ‘यह चुनाव निश्चित रूप से रिपब्लिकन लहर नहीं है। यह सिर्फ भरपाई है।’ ‘रेड सुनामी’ की भविष्यवाणी करने वाले सीनेटर टेड क्रूज़ अब भी कह रहे हैं कि दोनों सदनों में रिपब्लिकन पार्टी की ही जीत होगी लेकिन उन्होंने कहा, ‘यह उतनी बड़ी लहर नहीं है जितनी मुझे उम्मीद थी कि यह होगी।’

ये चुनाव बाइडन के लिए ज्यादा बड़ा झटका हैं जिनकी पार्टी ने अपनी पारंपरिक सीटें भी गंवा दी हैं। यह कांग्रेस पर नियंत्रण के लिए हो रहा है जिसमें अगर रिपब्लिकन पार्टी की जीत हुई तो वे राष्ट्रपति बाइडन के एजेंडा को रोक सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप खुद को 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं। रिपब्लिकन पार्टी के कुछ उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है जिनके लिए ट्रंप ने प्रचार किया था।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in