टोक्यो: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को फिर से एक बैलेस्टिक मिसाइल दागी है। एक मिसाइल जापान के ऊपर से गुजरी जिसने मध्य और उत्तरी जापान में दहशत पैदा कर दी है। मिसाइल की वजह से लोगों को घरों में शरण लेनी पड़ गई। उत्तर कोरिया ने बुधवार को 23 मिसाइलें दागी थीं जिसमें से एक पहली बार दक्षिण कोरिया के तट पर गिरी थी। सरकार की तरफ से मध्य जापान के लोगों को घरों के अंदर ही रहने की चेतावनी दी गई है। साथ ही जापान के प्रधानमंत्री ऑफिस की तरफ से भी अलर्ट जारी किया गया है।
दक्षिण कोरिया की मिलिट्री की तरफ से भी मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की गई है। योनहाप न्यूज एजेंसी ने बताया कि मिसाइल चरणों में बंट कर गिरी थी। मिलिट्री का कहना है कि यह एक लंबी दूरी की मिसाइल हो सकती है। बुधवार को उत्तर कोरिया ने 23 मिसाइलें फायर की थीं जिसमें से एक मिसाइल 60 किलोमीटर दूर दक्षिण कोरिया के तट पर गिरी थी। इसे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सोक योल ने उनके देश की सीमा में अतिक्रमण करार दिया था। वहीं अमेरिका ने इसे लापरवाही बताया था। सन् 1945 के बाद से यह पहला मौका था जब कोई मिसाइल दक्षिण कोरिया में जाकर गिरी थी। इसकी वजह से लोगों को घरों के अंदर ही रहने को कहा गया है।दक्षिण कोरियाई सेना की तरफ से बताया गया है कि उसने तीन उत्तर कोरियाई कम दूरी की बैलेस्टिक मिसाइलों को डिटेक्ट किया है। इनमें से एक मिसाइल समुद्री सीमा के करीब आकर गिरी थी। इस मिसाइल की वजह से दक्षिण कोरिया कोई हवाई सर्वे से जुड़ा रेड अलर्ट जारी करना पड़ गया था। दक्षिण कोरिया के ज्वॉइन्ट चीफ्स ऑफ स्टाफ की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया है कि उत्तर कोरिया ने वोनसान के पूर्वी तट से बुधवार सुबह इन मिसाइलों को फायर किया गया है।
इन मिसाइलों को ऐसे समय में दागा गया है जब उत्तर कोरिया की तरफ से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हथियारों के प्रयोग की धमकी दी गई है। उत्तर कोरिया ने कहा है कि इन दोनों देशों को इतिहास की सबसे भारी कीमत चुकानी होगी। उत्तर कोरिया के विदेश मंत्रालय ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यासों का विस्तार करने के लिए अमेरिका की आलोचना की है। उत्तर कोरिया दावा करता है कि ये संभावित आक्रमण का युद्धाभ्यास है और उसने मंगलवार को इसके जवाब में ‘अधिक प्रभावशाली उपायों’ की चेतावनी दी।