कालाहांडी: ओड़िशा के भवानीपटना स्थित अमला भवन में कालाहांडी युवा लेखक समाबेश की तरफ से युवा कहानीकार डिलेश्वर रणा की पहली लघुकथा संग्रह ‘सेँररा’ का अनावरण किया गया है। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कालाहांडी के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शरत चंद्र श्रीचंदन थे, जिसकी अध्यक्षता कालाहांडी युवा लेखक समाबेश के महासचिव सुधीर कुमार धंगड़ामाझी ने किये थे। बिशेष अतिथि के रूप में कालाहांडी ज़िला शिक्षाधिकारी सुशांत कुमार चोपदार, सम्मानित अतिथि के रूप में साहित्य पत्रिका ‘महुरि’ के मुख्य संपादक भवानी शंकर निआल, ख्याति प्राप्त कहानीकार अदितेश्वर मिश्र और प्रख्यात कवि अखिल नायक उपस्थित थे। नामवर कहानीकार सुकांत साहू, नाटककार परमेश्वर मुंड और निबंधकार सत्यनारायण मुंडछिना ने पुस्तक के चर्चा की। कवि बिरंची नारायण मुंड ने अतिथियों का परिचय दिया, जबकि कवि यादवेंद्र साहा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कवि हेमंत साहू ने मंच संचालन किया।
दूसरा अधिबेशन पलाश उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कालाहांडी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिंबाधर साहू थे, जिसकी अध्यक्षता समबेश के अध्यक्ष सुशील कुमार बाग ने की, जबकि भवानीपटना ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ पुरोहित बिशिष्ट अतिथि थे। कहानीकार देवहूति कर, ‘साहित्य कथा’ के संपादक सकित रते, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र बिशि, कवि बिरंची नारायण मुंड और सामाजिक कार्यकर्ता वैष्णव माझी ने सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल थे। कहानीकार कौतुक पंदर स्वागत भाषण दिया और शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू ने दर्शकों का धन्यवाद किया। कवि प्रशांत कुमार दाश और अध्यापिका लिप्सामयी दुबे के संयोजन में उपस्थित कवियों ने स्व-लिखित कविताओं का पाठ किया। इसमें शिक्षाविद अजय मिश्र, लांजीगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष इं फकीर मोहन माझी, कहानीकार प्रकाश निशंक, अवकाश प्रधान, कवि रमाकांत नाएक, मिनती कुमारी प्रधान, युगेश्वर माझी, नीलमणि साहु, हेमंत माझी, त्रिनाथ श्याम कुमार, धनंजय साहू, चौधुरी रणा, पर्वतारोही ईप्सामयी दुबे, सुनीता धंगड़ामाझी, गायिका सुकन्या दास, गीतांजलि बेहेरा शामिल थे।