● जनपद पंचायत मैनपुर कांण्डेकेला का सरपंच और सचिव, रोजगार सहायक पर ग्रामीणों ने लगाया लाखों के भ्रष्टाचार के आरोप, ग्राम सभा में सरपंच से शासकीय राशि वसूली करने सरपंच और सचिव को बर्खास्त करने की ग्रामीणाें ने उठाई मांग साथ ही मैनपुर जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव करने का दिया चेतवानी
मैनपुर: आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कांण्डेकेला में ग्राम पंचायत के सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा, सचिव दुरूप सिंह सोनवानी एंव रोजगार सहायक पर बैगर पंचो के सहमति के कुटरचित दस्तावेज तैयार कर 14 वे वित्त,15 वे वित्त व अन्य सरकारी पंचायत मद के लाखों रूपये सरकारी राशि का आहरण कर गबन किये जाने के मामले को लेकर सैकडो ग्रामीण ग्राम सभा में भडक गये और जमकर नारेबाजी करने लगे, ग्रामीणाें ने सरपंच से 13 वे वित्त, 14 वे वित्त शासकीय राशि व निर्माण कार्यो के सबंध में जानकारी चाही तो सरपंच द्वारा जानकारी उपलब्ध नही कराया गया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने भारी आक्रोश जताया भारी नारेबाजी किया, तथा ग्राम सभा में प्रस्ताव पास कर ग्राम पंचायत कांण्डेकेला के सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा, तत्कालीन सचिव दुरूप सिंह सोनवानी एंव रोजगार सहायत को बर्खास्त कर शासकीय राशि की वसूली करते हुए, कुटरचित दस्तावेज तैयार करने के मामले में उनके खिलाफ एफ.आई.आर किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणाें ने जमकर आवाज बुलंद किया, और जल्द ही कार्यवाही नही होने पर जनपद पंचायत मैनपुर का घेराव करने की चेतावनी ग्रामीणों ने दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांण्डेकेला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, दोपहर 01 बजे के आसपास कांण्डेकेला में जैसे ही ग्राम सभा में सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा और ग्राम सभा अधिकारी पहुचे ग्राम सभा में पहले से लगभग 300 के आसपास ग्राम सभा सदस्य ग्रामीण उपस्थित थे, ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत कांण्डेकेला में ग्राम विकास हेतु शासन के विभिन्न योजना अंतर्गत 14 वे और 15 वे वित्त एंव अन्य शासकीय मद से किये गये आहरण व निर्माण कार्यो के बारे में जानकारी मांगा ग्रामीणो के द्वारा मांगे गये कोई भी जानकारी का जवाब सरपंच द्वारा नही गया , जिससे नाराज सैकडो ग्रामीणो ने जमकर नारेबाजी किया, सरपंच और सचिव रोजगार सहायक को जमकर खरीखुटी सुनाया, तथा ग्रामीणों ने घंटो नारेबाजी करने के बाद ग्राम सभा का आयोजन किया जिसमें ग्राम पंचायत कांण्डेकेला के सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा सचिव दुरूप सिंह सोनवानी एंव रोजगार सहायक द्वारा मिलीभगत कर पिछले दो वर्षो में 14 वे वित्त एंव 15 वित्त एंव अन्य मद से मिलने वाले शासकीय राशि का बगैर पंचों के सहमति से आहरण कर फर्जी बिल लगाये जाने की जांच की मांग किया है, सी.सी रोड, नाली निर्माण, कोविड के दौरान खर्चा, नल जल, पुल निर्माण, चबुतरा निर्माण , वृक्ष कटाई, नाली सफाई आदि कार्यो में 40 लाख रूपये की बंदरबाट भ्रष्टाचार किये जाने की आरोप लगाते हुए जांच की मांग किया है। साथ ही सरपंच टेटंगा तालाब फर्जी पंचायत प्रस्ताव बनाकर राशि आहरण रोजगार, गारंटी में भ्रष्टाचार, मनरेगा ठेलवानी कार्य में भ्रष्टाचार, कोविड -19 में आईसोलेशन सेंटर में मरीजों को भोजन कराने के नाम पर भ्रष्टाचार जांच की मांग के साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा, सचिव दुरूप सिंह सोनवानी एंव रोजगार सहायक के खिलाफ फर्जी प्रस्ताव बनाकर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर शासकीय राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए थाना में एफ.आई.आर दर्ज कराने की मांग किया है एंव सरपंच सचिव रोजगार सहायक को बर्खास्त करने की मांग किया गया है और मांग पुरा नही होने पर जनपद पंचायत मैनपुर का घेराव करने की चेतावनी ग्रामीणों ने दिया है। इस दौरान ग्राम पंचायत के उपसरपंच पंचगण और लगभग 300 ग्रामीण ग्राम सभा में उपस्थित थे।
◆ क्या कहते है सरपंच
ग्राम पंचायत कांण्डेकेला के सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा ने कहा कि उनके द्वारा कोई भी भ्रष्टाचार नही किया गया है, जो राशि खर्च हुई है उसी का बील वाउचर लगाया गया है।
नंदकिशोर कोमर्रा सरपंच ग्राम पंचायत कांण्डेकेला
◆ क्या कहते है जनपद सदस्य
जनपद सदस्य पुनीत राम सिन्हा ने कहा कि ग्राम पंचायत कांण्डेकेला में विभिन्न निर्माण कार्यो में भारी भ्रष्टाचार की शिकायत पिछले दो वर्षो से मिल रही है, और ग्रामीण ग्राम सभा में भ्रष्टाचार होने की शिकायत किये है, श्री सिन्हा ने कहा कि सरपंच सचिव व ग्राम पंचायत में जो भी भ्रष्टाचार हुआ है उसका निष्पक्ष जांच होना चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही किया जाना चाहिए।
◆ एक नजर ईधर
ग्राम पंचायत के कांण्डेकेला के ग्रामीणाें व पंचो के द्वारा सरपंच और सचिव पर भ्रष्टाचार के पिछले दो वर्षो से लगातार आरोप लगाने के बाद सचिव दुरूप सिंह सोनवानी को अनियत्र जगह स्थानांतरित कर दिया गया है , लेकिन अभी तक मामले में निष्पक्ष जांच नही हुआ है वही ज्ञात हो कि 23 जुलाई को ग्राम पंचायत कांण्डेकेला के 14 ग्राम पंचायत के निर्वाचित पंच उपसरपंच गरियाबंद कलेक्टर कार्यालय पहुचकर सामूहिक इस्तीफा देने पहुचे थे ग्राम पंचायत कांण्डेकेला के उपसरपंच जमुना बाई सिन्हा, पंच भुमिसुता, ईश्वर, ओमप्रकाश, पुस्तम ध्रुव, रामीन बाई, फरसराम, रूपते बाई, रहसोबाई, फुलसबाई, लोचनी, रायबती व अन्य पंचो ने ग्राम पंचायत के सरपंच नंदकिशोर कोमर्रा और सचिव दुरूप सिंह सोनवानी द्वारा मनमानी करते हुए बगैर पंचो के सहमति के लगातार लाखों रूपये शासकीय राशियों को आहरण कर खुलेआम दुरूपयोग करने का आरोप लगाया था लेकिन अभी तक इस मामले मे कोई कार्यवाही नही होने से ग्राम पंचायत के पंच व ग्रामीणो में भारी आक्रोश देखा जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation