दुर्ग: पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा चोरी के प्रकरणों में सघन और तीव्र कार्यवाही के दिए गए निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण श्री अनंत साहू एवं एसडीओपी पाटन श्री आकाश राव गिरेपुन्जे के पर्यवेक्षण में थाना उतई प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पांडे एवं उतई थाना टीम द्वारा क्षेत्र में निर्माण कार्य में प्रयुक्त किए जाने वाले लोहे के प्लेटो की चोरी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया गया तथा उनसे सामान बरामद किया गया। प्रार्थी प्रांशु सूर्यवंशी पिता उमेश साकिन लालबर्रा जिला बालाघाट ने थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उतई के ग्राम सेलूद और मानिकचौरी के पास से 85 नग लोहे का प्लेट जिसकी कीमत ₹35000 है तथा पुरई के पास से 140 नग लोहे का प्लेट कीमत ₹55000 को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी किया गया है। जिस पर थाना उतई में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation