लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि अब वो सरकार को कोई सलाह नहीं देंगे, अब वो सरकार बनाएंगे। किसानों के मुद्दे पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए जब रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि आप सरकार को इस मुद्दे पर क्या सलाह देना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि अब वो कोई सलाह नहीं देना चाहेंगे, बल्कि अब राज्य में वो सरकार बनाएंगे। अखिलेश यादव के जवाब को सुनकर साथ बैठे लोग अपने आप को रोक नहीं पाए और ताली बजाने लगे।
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को बर्बाद करना चाहती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। खाद के दाम बढ़ाए जा रहे हैं लेकिन किसानों को कोई कीमत नही दी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार किसान, बेरोजगार और युवाओं का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि कानून से किसानों को लाभ मिलेगा लेकिन किसान चाहते हैं कि कानून वापस हो लेकिन सरकार वापस नहीं लेना चाहती है।