मानधाता (सुरेश यादव): श्री रामलीला नाट्य समिति पर्वतपुर के सभी पदाधिकारी कलाकारों को अंग वस्त्र देकर आदरणीय नरेंद्र बहादुर सिंह (प्रबंधक उत्तर पूर्वी ग्रामीण बैंक) कार्यपालक अधिकारी कुटुंब प्रबोधन प्रतापगढ़ विभाग, जिला महामंत्री भारतीय मजदूर संघ द्वारा सभी का सम्मान किया गया । पर्वत पुर की रामलीला क्षेत्र की मशहूर रामलीला कही जाती है। पर्वत पुर मे रामलीला देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है।